भारत में चंद्रग्रहण दिखेगा न होगा सूतक प्रभाव
फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा की रात होलिका दहन किया जाएगा तो तिथि विशेष पर चंद्रग्रहण भी लग रहा है, लेकिन यह भारत में दृश्य नहीं होगा। इससे सूतक आदि का प्रभाव भी नहीं रहेगा। इससे होलिका दहन में भी कोई बाधा नहीं होगी।
यह करें उपाय
- होली पर शुभता प्राप्त करने के लिए होलिका दहन की शाम हनुमान जी के समक्ष तेल का दीपक जलाएं। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी लाभ देने वाला है।
- जिस स्थान पर होलिका दहन हो, वहां पर सुंदर रंगोली बनाएं और उसमें लाल, पीला, हरा व नीला रंग जरूर शामिल करें।
संभलकर! कहीं फीकी न हो जाए होली
यदि आप चाहते हैं कि होली में किसी भी तरह का खलल न पड़े और रंगों में रंगकर भी अपनी कुदरती रंगत को बरकरार रख सकें तो कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं… जैसे कि आंखों में प्रोटेक्टिव ग्लास लगाएं। यह आंख के अंदर रंग जाने से रोकते हैं। बाजार में सस्ते दामों में उपलब्ध हैं। त्वचा और बालों की सुरक्षा के लिए रंग खेलने से पहले नारियल या सरसों का तेल लगा लें। चिकित्सीय सलाह तो यही है कि केमिकल रंग या गुलाल की जगह फूलों की होली खेलें या फिर प्राकृतिक रंगों को अपनाएं।