थाना और चौकियों में कामकाज का दबाव को कम करने के साथ अनावश्यक सामान को हटाने का सिलसिला जारी है। गृह विभाग की व्यवस्था के अंतर्गत यहां नस्तीबद्ध मामलों की फाइलों को जलाया जा रहा है। 3 दिन में इस काम को पूरा करना है।
विभिन्न प्रकार के अपराध घटित होने पर पुलिस पीड़ित पक्ष की प्राथमिकी दर्ज करती है इसके अलावा कुछ मामलों में शिकायतों पर भी संज्ञान लेती है। समय के साथ ऐसे मामले जो पूरी तरह से निराकृत हो जाते हैं उनमें फाइलों को समाप्त करने का प्रावधान है। गृह विभाग ने इसके लिए व्यवस्था बना रखी है जिसके तहत निश्चित समय अवधि के ऐसे नस्तीबद्ध मामलों की फाइल जलाने के साथ दफन कर दि जाति है। जिला मुख्यालय कोरबा में रामपुर चौकी के परिसर में ऐसी ही कई फाइलों को अधिकारियों के सामने जलाने के साथ दफन कर दिया गया। बताया गया कि जिले के सभी थाना और चौकी स्तर पर ऐसे काम किए जाने हैं इस बारे में वहां के प्रभारियों को जरूरी जानकारी दे दी गई है और नियमों के साथ इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा गया है।