Acn18.com/छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी फिल्म आदिपुरुष का जमकर विरोध होने लगा है। रविवार की शाम हिंदूवादी संगठनों ने रैली निकालकर मैग्नेटो मॉल में प्रदर्शन करते हुए हल्ला बोला। इस दौरान नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर मॉल के अंदर घुस गए और थिएटर के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।
विरोध-प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस ले गई। फिर उनके खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। देशभर में शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष के कुछ संवाद को लेकर हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं। विरोध का स्वर लगातार तेज होते जा रहा है।
पदाधिकारी बोले- फिल्म पर बैन नहीं लगी तो करेंगे उग्र प्रदर्शन
फिल्म आदि पुरुष के संवाद को लेकर विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं। हिंदूवादी संगठनों ने इस मूवी पर बैन लगाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित मैग्नेटो माल पहुंच गए। उन्होंने मॉल के सामने नारेबाजी करते हुए फिल्म पर बैन नहीं लगाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आदिपुरुष फिल्म में आपत्तिजनक और अशोभनीय डायलॉग को लेकर विरोध कर रहे संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया। सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि, आदिपुरुष फिल्म के विरोध में हिंदू एकता संगठन के कुछ लोग मॉल में जाकर हंगामा कर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और एक दर्जन युवकों को पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक में अजय कुलपहाड़ी (34) निवासी गांधी चौक, कालीशंकर मिश्रा (28) निवासी घुरू, अमित सिंह (30) निवासी जगमल चौक, संतोष सिंह यादव (24) तिलक नगर चांटापारा, दीपेश शर्मा (34) निवासी 27 खोली, बृजेश सिंह ठाकुर (36) निवासी अशोक विहार फेस-2, अमर यादव (26) निवासी वेयर हाउस रोड, ईश्वर राठौर (31) निवासी राधिका विहार फेस-2, भोलानाथ यादव (25) निवासी तिलक नगर, पियूष गौरहा (32) निवासी अमन विहार मंगला, नरेश शर्मा (46) निवासी ग्रीन गार्डन कॉलोनी, एकांश तोडेकर (31) निवासी गोंड़पारा शामिल थे। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।