spot_img

शौचालय में टाइल्स पर बनी हिंदू भगवान की फोटो, बजरंग दल की शिकायत के बाद 2 गिरफ्तार

Must Read

ACN18.COM सीतापुर। सरकार ने यूपी के हर गांव में सार्वजनिक शौचालय बनवाएं हैं। इनमें से सीतापुर के एक शौचालय की फोटो ने बवाल मचा दिया है। इस शौचालय की दीवार पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाली टाइल्स लगी है। ये शौचालय सीतापुर जिले के थाना थानगांव के बेर्रा बरौरा गांव में बना है। शौचालय का निर्माण गांव में ग्राम पंचायत ने करवाया जिसपर लगी टाइल्स पर हिंदू भगवान शिवलिंग और ऊँ की फोटो बनी है। इसे देखकर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की जिसके बाद हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।

- Advertisement -

बजरंग दल ने गांव की महिला ग्राम प्रधान, उनके पुत्र और एक सहयोगी पर मुकदमा दर्ज करवाया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 नामजद आरोपियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है।  फिलहाल पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक थानगांव थाना क्षेत्र के बेर्रा बरौरा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वर्ष 2018-19 में लाभार्थियों के लिए शौचालय बनवाए गए थे। इन शौचालयों में टाइल्स लगवाई गई थी। इन्हीं टाइल्स पर हिंदू भगवानों की फोटो बनी हैं।

गांव वालों समेत बजरंग दल ने शौचालय की टाइल्स पर हिंदू भगवान की फोटो बनी होने पर नाराजगी जताई। स्थानीय थाने में ग्राम प्रधान रेशमा, उनके बेटे मोलहे और सहयोगी नसीमुल्ला के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए बजरंग दल ने शिकायत दर्ज कराई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रधान के पति और पुत्र को थाने ले गई। इस संबंध में ग्राम प्रधान पति बुनियाद ने चुनावी रंजिश का मामला बताते हुए 4 साल पहले बने शौचालयों में लगी टाइल्स के संबंध में जानकारी ना होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि यह लाभार्थियों के शौचालय लगभग 4 साल पहले बने थे, तब वह प्रधान नहीं थे।

दिल्ली की कहर बरपाती गर्मी के चलते बदला मैच का नियम, 10 ओवर बाद होगा ड्रिंक्स ब्रेक; वर्ल्ड कप में भी हो चुका है ऐसा

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,मानिकपुर पुलिस ने की कार्रवाई

Acn18.com/कोरबा में शराब की अवैध रुप से बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। सूचना...

More Articles Like This

- Advertisement -