ACN18.COM कोरबा में कटघोरा थानांतर्गत लखनपुर के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी गई,जिसमें एसईसीएल कर्मी और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों रीवा गांव से वापस कोरबा लौट रहे थे,इसी दौरान हादसा हो गया। बताया जा रहा है,कि झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे जाकर पलट गई। मृतकों के नाम एसएन चतुर्वेदी और पत्नी का नाम रामकली चतुर्वेदी था। दोनो पारीवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गृह ग्राम रीवा गए हुए थे। दोनों के तीन बच्चे हैं,जिनकी शादी भी हो चुकी है। मृतक एसईसीएल कर्मी एसएन चतुर्वेदी दीपका कोल परियोजन में डंफर ऑपरेटर हैं और प्रगति नगर के बी टाईप 277 में निवासरत थे। मामले में मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा जिनका अंतिम संस्कार गृहग्राम में होगा।
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी,हादसे में एसईसीएल कर्मी और उनकी पत्नी की मौत,हादसे के बाद मचा कोहराम
More Articles Like This
- Advertisement -