spot_img

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, छात्रा की जान:सहेली के साथ राशन दुकान से घर लौट रही थी लड़की, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

Must Read

Acn18.com/बिलासपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से आठवीं की छात्रा की मौत हो गई। वह अपनी सहेली के साथ राशन दुकान से खाली बोरी लेकर लौट रही थी। तभी पीछे से आ रही कार ने उसे चपेट में ले लिया और ठोकर मार दी, जिससे छात्रा 10 फीट दूर जा गिरी। इस हादसे से गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। करीब दो घंटे बाद पुलिस अफसरों ने मामला शांत कराया। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है।

- Advertisement -

बिलासपुर-बलौदा मार्ग स्थित ग्राम गुड़ी में गुरुवार की सुबह करीब 10.30 बजे गांव के ही 14 साल की लड़की विमला उर्फ सिमरन रात्रे पिता प्रमोद रात्रे अपनी सहेली विद्या रात्रे के साथ उचित मूल्य की दुकान गई थी। वह आठवीं कक्षा की छात्रा थी। सुबह करीब 11 बजे दोनों दुकान से खाली बोरी लेकर घर लौट रहीं थीं। दोनों सड़क किनारे चल रहीं थीं। उसी समय पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सिमरन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद सिमरन सड़क से दूर जा गिरी और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद कार चालक भाग निकला।

बाल-बाल बच गई सहेली
सिमरन और विद्या सड़क किनारे साथ-साथ चल रही थीं। अचानक पीछे से आई कार ने सिमरन को चपेट में लेते हुए ठोकर मार दी। वहीं, विद्या बाल-बाल बच गई। इस नजारे को देखकर वह चिल्ला उठी। उसकी नजर सिमरन पर गई तो वह सड़क से दूर पड़ी थी और उसकी मौत हो गई थी।

शरीर में खरोच तक नहीं, अंदरूनी चोंट से मौत
इस हादसे के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इस हादसे को देखकर उन्हें लगा कि सिमरन की हालत क्षत विक्षत हो गई होगी। लेकिन, जब पास गए तो उसके शरीर में खरोच तक के निशान नहीं थे। वह बेहोश थी और उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि अंदरूनी चोंट लगने की वजह से उसकी मौत हुई है।

गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
इस घटना के बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोके बिना ही वहां से फरार हो गया, जिसके बाद लोगों को गुस्सा भड़क गया। नाराज लोगों ने बिलासपुर-बलौदा मार्ग में चक्काजाम कर दिया, जिसके चलते भीषण गर्मी में वाहनों की कतार लगी रही और लोग हलाकान होते रहे। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गई। भीड़ आरोपी चालक और लड़की के परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग करते रहे। इस बीच पुलिस ने उन्हें समझाइश दी। लेकिन, भीड़ शांत नहीं हुई। तहसीलदार ने तत्कालिक सहायता राशि दी, तब जाकर मामला शांत हुआ और चक्काजाम समाप्त हुआ। इस घटना के चलते दो घंटे तक जाम रहा। चक्काजाम खत्म होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रामनवमी पर भगवान श्रीराम का स्वर्ण श्रृंगार:रायपुर में फूल-लाइट्स से सजे मठ-मंदिर, 1100 किलो मालपुआ का भोग; CM भी पहुंचे

Acn18.com/देशभर के साथ रविवार को छत्तीसगढ़ में भी रामनवमी पर कई कार्यक्रम किए गए। रायपुर के दूधाधारी और जैतूसाव...

More Articles Like This

- Advertisement -