Acn18.com/कोरबा, सामान्य तौर पर बड़ी का उपयोग सब्जी भाजी का उत्पादन करने के लिए किस वर्ग या करता है ऐसे में किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए लेकिन इसके विपरीत पाली पुलिस थाना क्षेत्र के पटपरा डीडामहुआ चैतमा गांव में तो गांजा की खेती बाड़ी में कई जा रही थी। पौधों के विकसित होने पर इनकी गन्ध ने लोगों का ध्यान खींचा। यह बात पुलिस तक जा पहुची। पाली निरीक्षक अभिनवकान्त सिंह, चौकी चैतमा प्रभारी एसके जोगी ने सायबर सेल के साथ क्षत्रपाल सिंह कंवर की बाड़ी में दबिश दी। यहां से 19 किलो 690 ग्राम वजनी गांजा के 10 पौधे जब्त किए गए। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के अंतर्गत प्रकरण पंजीकृत किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.