spot_img

रायपुर एसडीएम और तहसील कार्यालय में भी हेलमेट अनिवार्य

Must Read

acn18.com/  रायपुर। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर के रेडक्रास सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि कलेक्टोरेट कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समय सुबह 10 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहे और सभी अनुविभाग और तहसील स्तर के कार्यालय में अनिवार्य रूप से लागू किया जाएं। कलेक्टर ने कहा कि जो अधिकारी एवं कर्मचारी बाइक से आए वह हेलमेट और जो चारपहिया वाहनों का उपयोग करते हैं, वह सीट बेल्ट का उपयोग करें। साथ ही वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्किंग करें।

- Advertisement -

कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने संबधित पुलिस थाने के अधिकारी से संपर्क रखें और दुर्घटना या किसी प्रकार हादसा होने पर तुरंत सूचना प्रदान आवश्यक कार्रवाई भी करें। साथ ही सभी तहसीलदार अपने कार्यालय में अनुशासन बनाए रखें और सभी लंबित प्रकरण का निपटारा करें। कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम सहित जिले मे परिवार सहायता पेंशन तथा निराश्रित पेंशन के प्रकरण अतिशीध्र निराकृत करे, यदि संबंधित बैंक द्वारा कोई दिक्क्तें आती हैं, उस पर भी कार्रवाई की जाए।

कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड का निर्धारित लक्ष्य के अनुसार स्कूली बच्चों ंका प्राथमिकता से बनाएं। एसपी डाॅ लाल उम्मेद सिंह ने कहा कि यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए सभी सामूहिक रूप से प्रयास करें जो यातायात में बाधा पहुचाए उस पर कार्रवाई भी जाएगी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

एनएच में ओवर स्पीड कार डिवाइडर से टकराई, दो युवातियों की मौत, ड्राइवर गंभीर

Acn18. Com नेशनल हाईवे संख्या 130 बी पर चैत्मा के डिस्पोजल फैक्ट्री के पास हुए दर्दनाक हादसे में चार...

More Articles Like This

- Advertisement -