spot_img

83 की उम्र में वापसी कर रहीं हेलेन, इस वेब सीरीज में करिश्मा कपूर संग आएंगी नजर

Must Read

ACN18.COM नई दिल्ली / अपने जबरदस्त डांस और एक्टिंग से हेलेन ने लोगों के दिलों के बीच अपनी खास जगह बनाई है. हेलेन आखिरी बार बड़े पर्दे पर मधुर भंडारकर की फिल्म ‘हिरोइन’ में नजर आईं थीं. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने स्क्रीन से दूरी बना ली थीं. लेकिन अब एक बार फिर से हेलेन 83 की उम्र में कमबैक करने के लिए तैयार हैं. खास बात है कि इस बार एक्ट्रेस फिल्म में नहीं बल्कि वेब सीरीज से लोगों का मनोरंजन करेंगी.

- Advertisement -

एक दशक बाद कर रहीं वापसी 

हेलेन ‘ब्राउन’ वेब सीरीज में नजर आएंगी. इस वेब सीरीज के साथ एक्ट्रेस करीब एक दशक बाद फिर से पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं. ये वेब सीरीज कोलकाता के चहल-पहल वाले शहर पर आधारित है.

करिश्मा संग आएंगी नजर 

‘ब्राउन – द फर्स्ट केस’ में करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में है. ये वेब सीरीज अभीक बरुआ की बुक ‘सिटी ऑफ डेथ’ पर आधारित है. इस वेब सीरीज में सूर्य शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.

कैसा महसूस कर रहीं हेलेन

‘ब्राउन’ (Brown) वेब सीरीज में अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि जब इसके बारे में पहली बार मुझसे कनेक्ट किया गया तो मेरे लिए ये समझना काफी आसान था. ये ना केवल एक रोमांचक क्राइम ड्रामा है बल्कि मैंने भी किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई है. ऐसे में ये और भी ज्यादा आसान हो गया. मैं सेट पर आने के बाद काफी एन्जॉय कर रही हूं.

19 साल में मिला था पहला ब्रेक

बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि हेलेन (Helen) को 19 साल की उम्र में पहला ब्रेक मिला था. एक्ट्रेस को पहचान ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ गाने से मिली. इसके बाद हेलेन के लिए इंडस्ट्री में चीजें बदलना शुरू हो गईं और एक्ट्रेस ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हेलेन अपने करियर में अब तक 700 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

ममता बनर्जी को अवॉर्ड देने का विरोध; लेखक ने पुरस्कार लौटाया, साहित्य अकादमी के सदस्य ने इस्तीफा दिया

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बालको मेडिकल सेंटर ने विश्व स्तरीय कैंसर उपचार से क्षेत्र को बनाया सशक्त, ईकैंसर, टाटा मेमोरियल सेंटर और नेशनल कैंसर ग्रिड के साथ साझेदारी...

Acn18.com। वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन के अतंर्गत संचालित बालको मेडिकल सेंटर द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ कैंसर कॉन्क्लेव का दूसरा संस्करण...

More Articles Like This

- Advertisement -