acn18.com कोरबा/ सीएसईबी वेस्ट पाॅवर प्लांट में नियोजित निजी कैंडिट सुरक्षा गार्ड एजेंसी के एक कर्मचारी ने ठेका कंपनी के ठेकेदार और प्लांट के अधिकारियों पर सुरक्षाकर्मियों का शोषण कर प्रबंधन को हर साल लाखों रुपयों का चूना लगाने का आरोप लगाया है। मीडिया से चर्चा करने के दौरान उसने यह खुलासा किया है। इस मुद्दे को लेकर सुरक्षाकर्मी ने आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है।
एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना से दर्री में संचाजित सीएसईबी वेस्ट पाॅवर प्लांट में कोयला लाने के लिए काॅन्वेयर बेल्ट बिछाया गया है। काॅन्वेयर बेल्ट की सुरक्षा के लिए कैंडिट सिक्योरिटी एजेंसी को ठेका दिया गया है जिसका ठेकेदार विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर प्रंबधन को ही चूना लगाने में लगा हुआ है। सुरक्षा एजेंसी में आॅपरेशन मैनेजर के रुप में पदस्थ भृगुनाथ प्रसाद गुप्ता ने सुरक्षा के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया है। मीडिया से चर्चा के दौरान उसने बताया,कि बेल्ट की सुरक्षा के लिए कागजों में 83 सुरक्षाकर्मियों को नियोजित किया गया है लेकिन उसके स्थान पर केवल 40 लोगों से काम लिया जा रहा है। बाकी 43 सुरक्षाकर्मियों का वेतन दस हजार रुपए प्रति माह की दर से हर साल 48 लाख रुपयों का गबन किया जा रहा है,जिसका बंटवारा ठेकेदार और सीएसईबी के अधिकारियों के बीच होता है। इतना ही नहीं आवाज उठाने पर काम से बेदखल करने की धमकी दी जाती है। पिछले तीन माह से सुरक्षाकर्मियों को वेतन नहीं मिला है और उन्हें दस हजार के स्थान पर 6 हजार रुपए ही वेतन के रुप में दिया जाता है।
सुरक्षा कंपनी के आपरेशन मैनेजर ने ठेकेदार और सीएसईबी के अधिकारियों पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए है। उसने प्रशासन को चेतावनी दी है,कि अगर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्मदाह कर लेगा।
सांप के काटने से युवक की मौत , कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जुराली का मामला ,पुलिस कर रही है जांच