spot_img

सिम्स की अवस्था को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई. सिम्स के ओएसडी ने माना कि यहां के डॉक्टर में वर्क कल्चर नहीं. देखिए अदालती कार्रवाई का वीडियो

Must Read

acn18.com बिलासपुर/ सिम्स की बदहाली को लेकर हाईकोर्ट द्वारा लिए गए स्वतः संज्ञान याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट कमिश्नरों ने अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में पेश की। सुनवाई के दौरान सिम्स के ओएसडी ने माना, कि सिम्स के डॉक्टरों में वर्क कल्चर नहीं है। डॉक्टरों का ज्यादा ध्यान प्राइवेट प्रैक्टिस पर रहता है। हाईकोर्ट ने डीन और एमएस को व्यवस्था बनाने में असफल बताते हुए 6 दिसंबर को अगली सुनवाई निर्धारित की है।

- Advertisement -

दरअसल सिम्स मेडिकल अस्पताल में मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है, यहां आने वाले मरीज कुछ दिन भर्ती होने के बाद या तो मजबूर होकर वापस लौट जाते हैं या किसी प्रायवेट हॉस्पिटल चले जाते हैं। बीते दिनों सिम्स की अव्यवस्था को लेकर मीडिया में आ रही खबरों को लेकर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने संज्ञान लिया था। इसके बाद एक जनहित याचिका के रूप में इस मामले की सुनवाई की जा रही है। पूर्व में हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने राज्य शासन के सीनियर आईएएस आर प्रसन्ना को सिम्स के ओएसडी के रूप में काम करते हुए अपनी विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। ओएसडी ने चीफ जस्टिस व जस्टिस रविन्द्र अग्रवाल की डीबी में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें स्वीकार किया गया है, कि सिम्स में वर्क कल्चर पूरी तरह प्रभावित हो गया है। इसे वापस पटरी पर लाने में अभी बहुत समय लगेगा।

हाईकोर्ट ने एडवोकेट सूर्या कंवलकर डांगी, अपूर्व त्रिपाठी और संघर्ष पाण्डेय को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर सिम्स में पूरी जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था। कोर्ट कमिश्नरों ने भी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में बताया गया कि, बहुत से डॉक्टर प्रायवेट प्रेक्टिस भी करते हैं। जिस पर चीफ जस्टिस ने पूछा कि, इन्हें नॉन प्रैक्टिस अलाउंस तो मिलता होगा। इस पर बताया गया, कि शासन जिला अस्पताल में तो यह देता है , मगर सिम्स एक मेडिकल कालेज होने के कारण यहाँ का प्रावधान स्पष्ट नहीं है। सुनवाई के दौरान कोर्ट कमिश्नर अपूर्व त्रिपाठी ने यह भी बताया, कि सिम्स के ठीक सामने ही कई निजी डायग्नोस्टिक सेंटर भी चल रहे हैं। कई जांच सिम्स में न होने पर मरीजों को यहां आना पड़ता है।

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया इलेक्ट्रीशियन. गंभीर अवस्था में अस्पताल दाखिल, देखिए वीडियो कमजोर दिल के लोग ना देखें

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ’श्री रामसेतु मार्ग’ का किया लोकार्पण*

Acn18.com रायपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू पर बने श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -