spot_img

एंकर रोहित रंजन केस में आज SC में सुनवाई, गिरफ्तारी में आ रही अड़चनों पर अब छत्तीसगढ़ पुलिस भी जाएगी सुप्रीम कोर्ट

Must Read

ACN18.COM गाजियाबाद। राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने के मुकदमे में फरार जी-न्यूज के एंकर रोहित रंजन केस में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। इस बीच छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी गिरफ्तारी में आ रही अड़चनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। रायपुर पुलिस की तरफ से एक-दो दिन में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हो सकती है।

- Advertisement -

रायपुर में कांग्रेस MLA ने कराया था मुकदमा
रायपुर के थाना सिविल लाइन में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने एंकर रोहित रंजन समेत जी-मीडिया ग्रुप के अधिकारियों पर गंभीर धाराओं में तीन जुलाई को केस दर्ज कराया था। इस मामले में रायपुर की अदालत ने रोहित रंजन के गिरफ्तारी वारंट जारी किए हुए हैं। रोहित की गिरफ्तारी के लिए रायपुर पुलिस पिछले तीन दिन से गाजियाबाद-नोएडा में डेरा डाले हुए है।

यह तस्वीर गाजियाबाद में इंदिरापुरम स्थित उस सोसाइटी की है, जहां रोहित रंजन रहते हैं। यहां उनका फरारी नोटिस चस्पा है। - Dainik Bhaskar

यह तस्वीर गाजियाबाद में इंदिरापुरम स्थित उस सोसाइटी की है, जहां रोहित रंजन रहते हैं। यहां उनका फरारी नोटिस चस्पा है।

मुकदमे मर्ज हों, अंतरिम जमानत भी मांगी
रायपुर पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए रोहित रंजन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दो दिन की जद्दोजहद के बाद आखिर यह केस शुक्रवार को सुनवाई के लिए लिस्टेड कर लिया गया है। इसकी सुनवाई जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जेके माहेश्वरी की पीठ में होगी। रोहित की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता करन जावला पक्ष रखेंगे। बचाव पक्ष का कहना है कि रोहित रंजन के खिलाफ देशभर में बहुत सारे केस दर्ज हो गए हैं। ऐसे ही एक मुकदमे में नोएडा पुलिस रोहित को गिरफ्तार करके जमानत दे चुकी है। इसलिए अब सारे मुकदमे एक जगह शामिल किए जाएं। याचिका में अंतरिम जमानत भी मांगी गई है।

रायपुर पुलिस फिलहाल रोहित रंजन को गाजियाबाद-नोएडा में खोज रही है। - Dainik Bhaskar

रायपुर पुलिस फिलहाल रोहित रंजन को गाजियाबाद-नोएडा में खोज रही है।

रायपुर पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के लिए तैयार किया नोट्स
दूसरी तरफ, रोहित रंजन केस में अब छत्तीसगढ़ पुलिस भी सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी। रायपुर के नगर पुलिस अधीक्षक उदयन बेहर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया, ”हमने कुछ नोट्स तैयार किए हैं। इसमें वो सारा वृतांत लिखा है जो गाजियाबाद-नोएडा में हमारे साथ हुआ। गाजियाबाद और नोएडा पुलिस के इस केस में सहयोग नहीं करने का भी जिक्र है। हमें सूचना मिली है कि हमारे वारंटी रोहित रंजन सुप्रीम कोर्ट का रुख कर रहे हैं। इसलिए हमने भी फैसला लिया है कि हम भी सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और पूरे मामले पर अपनी बात रखेंगे।”

अब तक क्या-क्या हुआ?

  • 3 जुलाई को रायपुर के थाना सिविल लाइन में एंकर रोहित रंजन पर केस दर्ज हुआ।
  • 4 जुलाई को रायपुर की कोर्ट ने रोहित रंजन का गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
  • 5 जुलाई को रायपुर पुलिस रोहित रंजन को गिरफ्तार करने गाजियाबाद पहुंची।
  • 5 जुलाई को ही रायपुर पुलिस से पहले नोएडा पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार करके गुपचुप जमानत दी।
  • 6 जुलाई को रायपुर पुलिस ने रोहित को फरार घोषित किया और जी-मीडिया के ऑफिस को 2 नोटिस दिए।

दोनों राज्यों की पुलिस में खिंची तलवारें
​​​​​​​
एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिस में तलवारें खिंच चुकी हैं। रायपुर पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने वारंटी को हमारे कब्जे से जाने दिया और हमारे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। वहीं नोएडा पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने रायपुर पुलिस को वो FIR कॉपी मुहैया नहीं कराई, जिस पर रोहित रंजन को गिरफ्तार किया गया था। इधर, गाजियाबाद और नोएडा पुलिस का कहना है कि रायपुर पुलिस कानूनी तौर पर काम नहीं कर रही है। कुल मिलाकर इस केस को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस में मतभेद हैं।

10 प्रतिशत ब्याज दर पर रकम देने के साथ ठगी का खेल, खुदकुशी करने को उतारू हैं पीड़ित लोग

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना,रात में शाह से मिलेंगेः इसके बाद CM के नाम का ऐलान संभव; आदित्य शिवसेना ठाकरे के नेता...

Acn18.com.का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान आज रात या कल सुबह हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो...

More Articles Like This

- Advertisement -