acn18.com रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और सुकमा के कोंटा के कांग्रेस के विधायक कवासी लखमा की राजधानी रायपुर में तबीयत बिगड़ गई है। दरअसल मंगलवार को चल रही विधानसभा की कार्यवाही के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। वहीं उनके जांच होने पर बताया गया कि मंत्री लखमा को हार्ट अटैक आया है।जिसेक बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनका अभी का इलाज चल रहा है ।
MMIअस्पताल में कराया भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री कवासी लखमा की तबीयत अभी ठीक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रायपुर में विधानसभा की कार्यवाही होने के बाद विधानसभा परिसर में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.जिसके बाद तत्काल उन्हें रायपुर के MMIअस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां पर उनका फुल मेडिकल चेकअप कराया गया है। डॉक्टरों ने मंत्री कवासी लखमा को एहतियात बरतने के निर्देश दिए है । फिलहाल अभी डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
सीएम ने ट्वीट कर किया जल्द स्वस्थ होने की कामना
वहीं कवासी लखमा को हार्ट अटैक आने की सूचना मिलते ही राजनेताओं का लगातार ट्वीट किया गया है ।जिसमें सीएम साय ने x पर ट्वीट कर कवासी लखमा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। कवासी लखमा से नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत मिलने पहुंचे है। उन्होंने कहा है कि MMI रायपुर अस्पताल पहुंचकर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा के स्वास्थ्य का हाल चाल जाना एवं चिकित्सकों से चर्चा की। मै उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।