Acn18.comजांजगीर/ पामगढ़ में बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर ,सीएफ जवान की दर्दनाक मौत, सिर फटकर हुआ अलग , दूसरा युवक गंभीर स्थिति में बिलासपुर रेफर
जांजगीर जिले के मूलमुला थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में सीएफ जवान की दर्दनाक मौत हो गई । । वहीं घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया जहां उसका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार पनगांव निवासी सूरज पटेल पिता निर्मल पटेल और विक्रम पटेल पिता अमृत पटेल बाइक में सवार होकर पनगांव से मुड़पार होते हुए अपने रिश्तेदार के यहां सिल्ली गांव जा रहे थे तभी सामने से आ रही बाइक से भीषण भिड़ंत हो गई जिससे सूरज की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। उनका सिर कटकर अलग हो गया । विक्रम को भी घटना में गंभीर चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम व मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे पर लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । फिरहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर व्याप्त है।