spot_img

एक लाख से ज्यादा लाशों का कर चुके है अंतिम संस्कार.. अब कूद गए है चुनावी मैदान में, जाने कौन है ये अनोखा उम्मीदवार

Must Read

Acn18.com/वैशालीनगर, जिले के वैशालीनगर सीट पर मुकाबला रोचक होता जा रहा है। विधानसभा में एक और निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। इस प्रत्याशी का न तो कोई राजनैतिक बैकग्राउंड है और न ही कोई बड़ा नाम, लेकिन काम ऐसा कि हर कोई उसको जानता है। तो आइये जानते है कि आखिर किन वजहों से यह प्रत्याशी सुर्ख़ियों में है।

- Advertisement -

दरअसल यह उम्मीदवार है शंकर लाल साहू, जो मुक्तिधाम रामनगर में 35 वर्षों से दाह संस्कार का काम करते हैं। आंकड़ों की माने तो शंकर लाल एक लाख से ज्यादा शव का अंतिम संस्कार कर चुके हैं। वे विधानसभा हो या महापौर चुनाव पिछले पांच बार से नामांकन भरते आ रहे हैं। शंकर लाल साहू अभिनय के भी शौकीन है वह रंगमंच से जुड़े हैं। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि शंकर लाल मशहूर दिवंगत रंगकर्मी हबीब तनवीर के साथ नाटक चरणदास चोर में भी वह काम कर चुके हैं इसके अलावा उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है। वह लंबे समय से कई कलाकारों के साथ जुड़कर छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी काम करते रहे हैं। आईबीसी से हुई सीधी बातचीत में अपने चुनावी मकसद को भी सामने रखा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

निकाय चुनाव के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द

acn18.com/ रायपुर। उपचुनाव के नतीजा आने के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। नगरीय...

More Articles Like This

- Advertisement -