spot_img

आये दिन शराब पीकर गुंडागर्दी करना पड़ा भारी ,03 आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर ,कोरबा पुलिस की कार्यवाही

Must Read

acn18.com कोरबा/ दिनाँक 28.09.2022 को प्रार्थी गरहन लाल चौहान निवासी ढेँगूर नाला कोहड़िया जिला कोरबा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि मोहल्ले के नरेन्द्र चौहान उर्फ़ NK आये दिन अपने साथियों के साथ मोहल्ले में नशापत्ति करके गाली गुप्तार करते रहता हैं, जिसे मना करने पर वाद विवाद और मारपीट करता हैं। दिनांक 26.09.2022 को भी नरेंद्र चौहान अपने साथिओं के साथ नशे में गाली गलौच कर रहा था जिसे मना करने पर प्रार्थी को घर घुसकर मारपीट किया गया है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी cseb कोरबा में अपराध क्रमांक 911/22 धारा 452,294,506,323,34 ipc पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं मामले से वरिष्ठ अधिकारिओं को अवगत कराया गया ।

- Advertisement -

मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली कोरबा निरीक्षक रूपक कुमार शर्मा एवं चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवल साव को ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने हेतु सख्त दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवल साव के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने हेतु आज दिनांक 30.09.2022 को अपने अधिनस्थ स्टाफ प्र. आर. दिलीप झा ,आरक्षक, देव नारायण कुर्रे के साथ मिलकर ढेँगूर नाला कोहड़िया क्षेत्र में अशांति का माहौल बनाने वाले आरोपी गण नरेन्द चौहान पिता रामप्रसाद उम्र 27 साल, बजरंग दास पिता संतन दास महंत उम्र 26 साल निवासी ढेँगूर नाला कोहड़िया चौकी cseb थाना कोतवाली जिला कोरबा एवं अविनाश उराव पिता माखन सिंह उम्र 21 साल साकिन पिपरपारा कोहड़िया जिला कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

महारानी एलिजाबेथ के मृत्यु प्रमाण पत्र में ‘वृद्धावस्था’ बताया गया कारण, असल में उसका क्या है अर्थ?

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वोटर आईडी के अलावा इन 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता डाल सकेंगे वोट

acn18.com रायपुर/ छत्तीसगढ़ में के तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव 7 मई को होगा। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए...

More Articles Like This

- Advertisement -