acn18.com कोरबा/ देव दीपावली के मौके पर हसदेव नदी स्थित सर्वमंगला गंगा घाट पर भव्य आरती की जाएगी। हिंदु क्रांति सेना द्वारा आयोजित किए जाने वाली हसदेव आरती को लेकर तैयारी अंतिम चरणों में है। 60 फीसदी काम पूरा हो गया है जबकि बाकी का काम जारी है। हसदेव आरती के दौरान 51 सौ दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। 51 लीटर दूध से अभिषेक किया जाएगा इतना ही नहीं हसदेव नदी में चुनरी भी प्रवाहित की जाएगी।
सर्वमंगला मंदिर घाट पर रविवार को होने जा रही हसदेव आरती अपने आप में भव्य होगी। हसदेव आरती को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। आयोजन का करीब 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है जबकि बाकी का काम युद्ध स्तर पर जारी है। आयोजन समिती से जुड़े लोगों ने बताया,कि हसदेव आरती के दौरान 51 सौ दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। 51 लीटर दूध से अभिषेक किया जाएगा। नदी में चुनरी प्रवाहित की जाएगी।लेजर और लाईट शो से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान लोगों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए समिती से जुड़े लोगों ने आयोजन स्थल तक पैदल ही आने की अपील की है ताकी उन्हें आने जाने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े। आयोजन के दौरान भव्य आतिशबाजी की भी व्यवस्था समिती की तरफ से की गई है।
बनारस की तर्ज पर होने वाली हसदेव आरती का यह कार्यक्रम अपने आप में काफी भव्य रहता है। बाहर से आए पंडित व पुरोहितों द्वारा आरती की जाती है। पिछले साल जिस तरह से आयोजन सफल हुआ था वैसे ही इस साल भी कार्यक्रम को सफल बनाने आयोजन समिती से जुड़े लोग जी जान से जुटे हुए है।
गुरुनानक देव जी की जयंती के मौके पर निकली शोभा यात्रा, बड़ी संख्या में सिक्ख समुदाय के लोग हुए शामिल