हरियाणा हिंसा VIDEO: नूंह, गुरुग्राम, पलवल में तनाव:नूंह में कर्फ्यू, आज भी इंटरनेट बंद; आसपास 9 जिलों में धारा 144 लागू

हरियाणा के नूंह (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी तनाव बना हुआ है। ऐहतियातन यहां कर्फ्यू आज भी जारी रहेगा। सोमवार को दंगे भड़कने के बाद नूंह में अब स्थिति सामान्य होती दिख रही है, लेकिन साथ लगते जिलों में हिंसक घटनाएं बढ़ गई हैं। नूंह, गुरुग्राम, पलवल जिले में तनाव बना हुआ है।

नूंह से सटे गुरुग्राम, पलवल, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ जिलों में धारा 144 लागू है। इंटरनेट 4 जिलों में बंद है। गुरुग्राम-पलवल में मंगलवार देर रात तक कई जगह आगजनी हुई।

इसके अलावा रेवाड़ी जिले के धवाना में एक समुदाय की झोपड़ियां जला दी गईं। बावल कस्बे में कुछ उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और मारपीट की। नूंह समेत इन इलाकों में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं।

कई जगह सुरक्षाबलों ने आज सुबह फ्लैगमार्च भी किया। राज्य के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने देर रात बताया कि अब तक हिंसा से जुड़ी 44 FIR दर्ज हुई हैं। 70 लोगों को नामजद कर हिरासत में लिया गया है।

यह फोटो बुधवार सुबह की है। रैपिड एक्शन फोर्स को नूंह में जगह-जगह तैनात किया गया है। देर रात सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च भी किया।