acn18.com जांजगीर-चांपा – जिले में एक विवाह समारोह के दौरान गोली चलाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित उनके बेटे की लाइसेंसी पिस्तौल को जब्त कर लिया हैं।
जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल सोनी के मुताबिक बीते 12 फरवरी को रासोट गांव में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे शांतनु प्रताप सिंह के विवाह समारोह के दौरान गोली चलाने की घटना के बाद पुलिस ने राघवेंद्र सिंह सहित उनके बेटे की लाइसेंसी पिस्तौल जब्त करने की कार्यवाही करते हुए लायसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई करने बाबत प्रशासन को लिखा है।