spot_img

हरदीबाजार: युवक की मौत सवालों के घेरे में, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप, पुलिस अधिकाकारियों से जांच की मांग

Must Read

Acn18.comविनोद उपाध्याय/ हरदीबाजार चैकी क्षेत्र के ग्राम रलिया निवासी गुलशन पटेल की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। 19 जुलाई की रात रायगढ़ के ग्राम महुआ पाली निवासी तीज बाई पटेल के घर पैसा लेने गया हुआ था लेकिन वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसकी मौत की खबर परिजनों को मिली। पुलिस का कहना है,कि जहर सेवन कर गुलशन ने आत्महत्या की है लेकिन शरीर पर मौजूद चोट के निशान के आधार पर परिजन गुलशन की हत्या करने की बात कह रहे है। मृतक के परिवार ने आईजी और रायगढ़ एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

- Advertisement -

हरदीबाजार चैकी क्षेत्र के ग्राम रलिया में रहने वाला रामनारायण पटेल ने यह कभी सपने में भी नहीं सोचा था,कि उसका पुत्र इतनी जल्द इस दुनिया से चला जाएगा। पुत्र गुलशन पटेल की मौत से पूरा परिवार बिखर गया है। उसके मासूम पुत्र को यह भी नहीं पता,कि उसका पिता अब इस दुनिया में नहीं है। पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। पत्नी अपने पति की तस्वीर लेकर विलाप कर रही है। अखरापाली धान खरीदी केंद्र में कंप्युटर आॅपरेटर का काम करने वाला गुलशन पटेल 19 जुलाई की रात रायगढ़ के ग्राम महुआ पाली में रहने वाली तीज बाई पटेल के घर पैसे लेने गया हुआ था। पत्नी से मिलकर कर उसने कहा था,कि रात तक अगर वह घर नहीं लौटा तो वो पुलिस में तीज बाई,उसके पति और साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज करवा देने क्योंकि वे पैसों के लिए उसे काफी प्रताड़ित कर रहे है। इसके बाद गुलशन का कुछ पता नहीं चला अगले दिन खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम उल्दा के पास सड़क किनारे वह बेसुध अवस्था में पाया गया जिसे पुलिस ने सक्ती के अस्पताल भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई।

गुलशन का पिता रो रोकर पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है। उसने बताया,कि पुलिस द्वारा गुलशन की मौत जहर सेवन से होने की बात कही जा रही है। जबकि गुलशन के शरीर पर मौजूद चोट के निशान स्पष्ट गवाही दे रहे हैं उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई है जिसके कारण उसका अंत हो गया। मृतक का परिवार ने रायगढ़ एसपी और आईजी से इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कराने की मांग की है ताकी सारी वास्तविकता सामने आ सके।

मृतक और तीज बाई पटेल के बीच क्या संबंध था इस बात का पता नहीं चल सका है। हालांकि तीज बाई ने पुलिस व उसके परिजनों के समक्ष गुलशन के साथ अवैध संबंध होने की बात कही है। अब यह बात कितनी सच है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन गुलशन की लाश को देखने से नहीं लगता,कि उसकी मौत जहर सेवन से हुई है। बहरहाल इस मामले में पुलिस अधिकारियों को गंभीरता दिखाने की जरुरत है ताकी मौत के सही वजहों का खुलासा हो सके।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

जंगल गया व्यक्ति सर्पदंश का हुआ शिकार,अस्पताल में चल रहा ईलाज

Acn18.com/कोरबा जिले में सांप काटने की घटनाए इन दिनों काफी बढ़ गई है। लगातार इस तरह के मामला सामने...

More Articles Like This

- Advertisement -