spot_img

भू विस्थापित समाज सेवी संस्था हरदीबाजार ने कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के साथ मिलकर जिला कलेक्टर को एसईसीएल से उत्पन्न समस्याओं के संबंध में चर्चा उपरांत सौपा ज्ञापन

Must Read

acn18.com हरदीबाजार :-एसईसीएल दीपका व गेवरा खदान से उत्पन्न समस्याओं को लेकर हरदीबाजार में भू विस्थापित समाज सेवी संस्था का गठन किया गया है । ज्ञापन में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कटघोरा विधानसभा के विधायक पुरुषोत्तम कंवर एवं कोरबा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें निम्न मांगों को तत्काल पूरा करने का आश्वासन दिया गया । भू विस्थापित समाजसेवी संस्थाओं ने अपने मांग पत्र 12 बिंदु में दिया ,जो कि क्षेत्र के बहुत ही गंभीर समस्या है हरदी बाजार क्षेत्र में एसईसीएल दीपका – गेवरा कोयला खनन के बहुत तेजी से खदान आगे बढ़ रहा है, जिसेमें हैवी ब्लास्टिंग को कम करने, तथा हैवी ब्लास्टिंग से होने वाले क्षतिपूर्ति का आकलन कर उचित मुआवजा दिलाया जाने,
हरदीबाजार क्षेत्र के लोगों को जलापूर्ति टैंकर के माध्यम से 12 महीने किया जाने, हरदीबाजार क्षेत्र के तालाब को एसईसीएल के खदान के पानी से भरा जाने, हरदीबाजार एवं दीपका रोड में पानी का छिड़काव एवं समुचित प्रकाश की व्यवस्था करने,दीपका से हरदीबाजार बाईपास रोड पर आम जनता के लिए लिए बीच में स्टॉपेज की व्यवस्था किये जाए, ताकि गर्मी और बरसात के मौसम में आम पब्लिक को राहत मिल सके

- Advertisement -

हरदीबाजार बस स्टॉप से लेकर कॉलेज चौक तक के रोड को एसईसीएल के द्वारा सप्ताह में एक दिन सफाई किये जाने,एसईसीएल दीपका के द्वारा सप्ताह में एक दिन एसईसीएल की विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाये, एसईसीएल दीपका – गेवरा कोयला खदानों से विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार की व्यवस्था एसईसीएल के अधिनस्थ सभी कंपनियों में किया जाने,एसईसीएल दीपका क्षेत्र के द्वारा हरदी बाजार के चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा एवं हाई मास्क लाइट की व्यवस्था किया जाए,भू विस्थापित समाजसेवी संगठनों के यह भी मांग रखा गया है कि हरदीबाजार ग्राम के नाम से दीपका कोयला खदान का विस्तार आगे की ओर किया जाए तथा राजस्व प्रकरण के लिए भी संगठन ने तत्काल शिविर का आयोजन कराने के लिए मांग रखा है । जिस पर कलेक्टर महोदय एवं कटघोरा विधायक के द्वारा तत्काल 1 सप्ताह के अंदर शिविर का आयोजन हरदीबाजार ग्राम में किया जाएगा, भू विस्थापित समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष ईश्वर राठोर ने बताया है कि हरदीबाजार में बहुत ही विकराल समस्या है कई लोगों का बोरवेल धंस गया है तो कुएं का पानी सूख गयाहै हरदी बाजार क्षेत्र के लोग एसईसीएल से होने वाले ब्लास्टिंक एवं धूल- डस्ट से बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना कर रहे हैं पानी की समस्या क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा है खदान नजदीक आने की वजह से आने वाले समय में भी क्षेत्र में पानी की बहुत ही विकराल समस्या होगी इसे देखते हुए क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया गया,

मांगपत्र देने कर्यकारिणी अध्यक्ष सुनील दुबे, संरक्षक रामायण यादव,शांतिलाल टंडन, रमेश अहीर,प्रवक्ता अनिल टंडन, कोषाध्यक्ष विजय साहू,रामेश्वर यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, कानूनी सलाहकार चंद्रहास राठौर, दिनेश कुमार, सहदेव अहीर, मनहरण पटेल, धनाराम, भागवत पटेल एवं समस्त भू विस्थापित समाजसेवी संस्था के सदस्य गण उपस्थित रहे ।

DFO बंगला में निकला करैत वहीं VIP बुधवारी बाईपास रोड में निकला विशालकाय अजगर, देखते ही देखते रोड हुआ जाम … देखिए वीडियो

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सुरक्षाबल की सक्रियता से दहशत, झीरम घाटी हमले को अंजाम देने वाले दरभा डिवीजन से जुड़े नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

जगदलपुर। नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर हुए मुठभेड़ से नक्सली सकते में हैं. इसका परिणाम है कि वर्ष 2013 में झीरम घाटी...

More Articles Like This

- Advertisement -