spot_img

हनुमान जी की सीख:लक्ष्य बड़ा हो और हालात देखकर अपनी योजना में बदलाव करना जरूरी हो जाए तो पीछे न हटें

Must Read

योजना के अनुसार काम करते समय कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है, जब पहले से तय योजना में बदलाव करना जरूरी हो जाता है। ऐसी स्थिति में बदलाव करने में पीछे नहीं हटना चाहिए। ये बात हम हनुमान जी से सीख सकते हैं।

- Advertisement -

रामायण की घटना है। पंचवटी से सीता जी का हरण हो चुका था और श्रीराम-लक्ष्मण देवी की खोज कर रहे थे। श्रीराम-लक्ष्मण किष्किंधा की ओर थे और ऋष्यमूक पर्वत के पास पहुंच गए थे। इस पर्वत पर ही सुग्रीव हनुमान जी और जामवंत के साथ बालि के डर से छिपे हुए थे। सुग्रीव ने पर्वत से दो राजकुमारों को आते हुए देखा। ये दो राजकुमार श्रीराम और लक्ष्मण ही थे।

सुग्रीव ने राजकुमारों को देखकर सोचा कि इन दोनों को बालि ने मुझे मारने के लिए ही भेजा होगा। सुग्रीव ने हनुमान जी से कहा कि तुम जाकर देखो कि ये दो राजकुमार कौन हैं? तुम एक ब्रह्मचारी का वेश बनाकर जाना और इन दोनों की परीक्षा लेना। अगर इन दोनों को बाली ने भेजा हो तो हमें इशारा कर देना, हम यहां से कहीं और भाग जाएंगे।

हनुमान जी सुग्रीव की योजना के अनुसार ब्रह्मचारी नहीं, बल्कि ब्राह्मण का वेश धारण करके दोनों राजकुमारों के सामने पहुंच गए।

हनुमान जी के राजा सुग्रीव ने आदेश दिया था कि ब्रह्मचारी बनकर जाना, लेकिन हनुमान जी ब्राह्मण का वेश धारण करके पहुंचे। यहां हनुमान जी का ये निर्णय हमें सीख दे रहा है कि जब भी कोई बड़ा काम करना हो तो अपनी बुद्धि का उपयोग जरूर करें। अगर हालात योजना में बदलाव करने का संकेत दे रहे हैं तो योजना में बदलाव कर लेना चाहिए। बदलाव से पीछे नहीं हटना चाहिए।

उस समय हनुमान जी दो अंजान राजकुमारे से मिलने जा रहे थे। वह ऐसा दौर था, जब सभी लोग ब्राह्मणों को बहुत मान-सम्मान देते थे। हनुमान जी ने सोचा था कि अगर ये दोनों शत्रु हैं तब भी ब्राह्मण को देखकर एकदम प्रहार नहीं करेंगे। इस वजह से हनुमान जी ब्राह्मण के रूप में श्रीराम-लक्ष्मण से मिले थे।

इस प्रसंग में हनुमान जी ने मौके पर अपनी योजना में बदलाव किया और इस बदलाव की वजह से वे श्रीराम-लक्ष्मण की परख आसानी से कर पाए। इसके बाद जब हनुमान जी श्रीराम को पहचान गए तो अपने असली रूप में आ गए और सुग्रीव से श्रीराम की मित्रता करवाई थी।

इस किस्से में हनुमान जी हमें यही सीख दी है कि काम करते समय पहले से तय योजना में बदलाव करना पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए। सफल होने के लिए जरूरी बदलाव कर लेना चाहिए।

ब्रह्मानंद के अपमान का बदला जनता लेगी- बृजमोहन:पूर्व मंत्री ने चुनाव को बताया धर्मयुद्ध, कांग्रेस बोली- बलात्कारी का कर रहे प्रचार

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -