acn18.com राजनांदगांव/ राजनांदगांव शहर के गंज चौक स्थित श्री बालाजी हनुमान मंदिर में कांग्रेस जनों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर देश की एकता और अखंडता की कामना करते हुए आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान कांग्रेस जन शामिल हुए और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।
राजस्थान के उदयपुर के नव संकल्प शिविर में लिए गए निर्णय के तहत कांग्रेस पार्टी के द्वारा सभी धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना सभाओं का सिलसिला शुरू किया गया है। इसी कडी़ में राजनांदगांव शहर के गंज चौक स्थित श्री बालाजी मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ कर देश की एकता अखंडता के साथ भाईचारा कायम रहने की कामना की। कांग्रेस नेता कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि नव संकल्प शिविर में हम सर्व धर्म में जाने का संकल्प लिया गया था। आज देश की स्थिति लोगों को बांटने वाली हो रही है हम सभी धर्म स्थल पर जाकर भारत जोड़ने और देश की खुशहाली की कामना कर रहे हैं।
श्री बालाजी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कांग्रेस जनों ने बड़े ही भक्ति भाव से किया। हनुमान चालीसा पाठ पश्चात देश की तरक्की , खुशहाली, एकता और अखंडता के लिए प्रार्थना की गई। कांग्रेस कमेटी के द्वारा इसके बाद अन्य धार्मिक स्थलों पर भी जाकर प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाएगा। श्री हनुमान चालीसा पाठ के लिए बड़ी संख्या में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।