acn18.com कोरबा / अच्छे मन से कोशिश करने के नतीजे भी काफी अच्छे आते हैं। कोरबा में पौडीबहार के सार्वजनिक तालाब की स्थिति को पहले की तुलना में बेहतर सिर्फ इसलिए किया जा सका क्योंकि बहुत सारे लोगों ने इस पर चिंता जताई और काम भी किया। इसकी स्थिति अच्छी होने पर अब चैत्र पूर्णिमा को यहां उत्सव मनाया जाएगा।
संकल्प से सिद्धि। यह स्लोगन आपने जरूर सुना होगा। विभिन्न क्षेत्रों में इस पर काम किया गया और उम्मीद से कहीं अच्छे परिणाम भी प्राप्त किए गए। धीरे-धीरे लोगों के मस्तिष्क में यह बात घर कर गई और उन्होंने अपने आसपास के क्षेत्र की स्थिति को बेहतर करने के लिए इसे एक माध्यम मान लिया। औद्योगिक नगर कोरबा के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 29 में स्थित पौडीबहार के सार्वजनिक तालाब की दशा काफी समय से आसपास के लोगों को परेशान करती रही। कई अवसर पर श्रमदान करने के बाद भी यहां हालात जस के तस रहे। ऐसे में सामाजिक और धार्मिक कामकाज के लिए यह तालाब उपयोगी साबित नहीं हो पा रहा था। ऐसे में डॉक्टर राजेश राठौड़ ने अपने आसपास के लोगों को यहां की सफाई के लिए तैयार किया। लगातार कोशिश से अब तालाब अच्छी स्थिति में आ गया है और यह परिवर्तन साफ नजर आ रहा है।
आने वाले दिनों में इसे और भी अच्छा करने के लिए कोशिश की जानी है। हर हाल में तालाब उपयोग के लायक रहे इसके लिए कामकाज करने हैं। सरोवर को धरोहर के रूप में स्वीकार करने के इरादे से ही हनुमान प्राकट्य उत्सव चैत्र पूर्णिमा को यहां पर 5100 दीपक प्रज्वलित करने की योजना बनाई गई है।
बड़े कार्यो के लिए निश्चित तौर पर सरकारी और कॉरपोरेट सेक्टर की मदद जरूरी हो जाती हैं और तब कहीं जाकर अपेक्षा के अनुरूप नतीजे प्राप्त हो पाते हैं। लेकिन इसके लिए जो प्रक्रियाएं होती हैं उनमें काफी समय जय होता है और कई मौके पर उम्मीद टूट भी जाती है। ऐसे में लोगों को तात्कालिक तौर पर खुद होकर कोशिश करनी पड़ती है और बहुत कुछ त्याग भी करना पड़ता है। पौडीबहार तालाब के मामले में भी कुछ इसी तरह का काम लोगों की सोच से संभव होता नजर आ रहा है। लंबे समय तक तालाब की तस्वीर इसी प्रकार की रहे इसके लिए भी उपयोग करने वाले लोगों को गंभीरता दिखानी होगी