spot_img

हैंडलूम प्रदर्शनी को मिल रहा बेहतर प्रतिसाद, लोगों की उमड़ रही भारी भीड़, 50 हजार से अधिक उत्पाद है खरीदी के लिए

Must Read

कोरबा के ओपन थियेटर में लगे राष्ट्रीय आर्ट एंड हैंडीक्राफ्ट काॅटन सिल्क एक्सपो के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शाम ढलते ही यहां दर्शकों की भीड़ उमड़ने लगती है। देर रात खरीददारी का दौर चलता है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर प्रांत के उत्पाद यहां लोगों के लिए मौजूद जो लोगों काफी किफायदी दरों पर मिल रहे है।

- Advertisement -

शहर के ओपन थियेटर मैदान में लगा राष्ट्रीय आर्ट एंड हैंडीक्राफ्ट काॅटन सिल्क एक्सपो लोगों को काफी लुभा रहे है। इस प्रदर्शनी में खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शाम होती है लोगों का हुजूम यहां उमड़ने लगता है जो देर रात मौजूद रहता है। यहां कोरबा वासियों के लिए एक से एक वेरायटी मौजूद है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर मेघालय तक के सामान यहो लोगों के खरीददारी के लिए एक ही छत के नीचे मौजूद है। लोगों को यहां काफी किफायदी दामों पर सामान उपलब्ध हो रहे है। कपड़ों से लेकर ज्वेलरी,हैंडलूम,चादर,साड़ियां,क्राकरी के अलावा 50 हजार से भी अधिक वेरायटी लोगों के लिए मौजूद है। शहर वासी भी यहां खरीददारी के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे है।

राष्ट्रीय आर्ट एंड हैंडीक्राफ्ट काॅटन सिल्क एक्सपो की शुरुआत 6 अगस्त से हुई है जो 18 सितंबर तक चलेगी। प्रदर्शनी के व्यवस्थापकों ने कोरबा वासियों से अपील करते हुए इसका लाभ उठाने को कहा है। उनका कहना है,कि खरीददारी से इससे बेहतर मौका आपको कहीं नहीं मिलगा लिहाजा बिना देर करे यहां पधारे और देश के अलग अलग राज्यों के सामानों की खरीदी का लाभ उठाएं।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मतदान के प्रति जन-जागरूकता लाने विशेष अभियान* *जाबो कार्यक्रम अंतर्गत किया जा रहा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन*

Acn18. Comरायपु/ नगरीय निकाय एवं पंचायत आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए बलरामपुर...

More Articles Like This

- Advertisement -