कोरबा जिले के करतला जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सुपातराई में ग्रामसभा की बैठक के दौरान छत का प्लास्टर भरभराकर गिर जाने से नीचे मौजूद ग्रामीण पंच चोटिल हो गए।हादसे के बाद हफकंप मच गया और घायलों को अस्पताल के लिए रवाना किया गया।
ग्रामसभा की बैठक में आधा दर्जन घायल, चलती बैठक में हुआ यह हादसा,देखें VIDEO pic.twitter.com/67bOCe7zbm
— acn18.com (@acn18news) September 16, 2022
बताया जा रहा जनपद पंचायत की सीईओ सीमा पात्रे ग्राम कल दिनांक को पंचायत पहुंची थी। उन्होंने पंचायत भवन बैठक लेकर नामांतरण, बटांकन, फौती, पेंशन, राशन कार्ड के आवेदन लंबित नहीं रहने और समय पर निराकरण के निर्देश देते हुए ग्रामसभा की बैठक कराने के लिए कहा कहा था निर्देशानुसार पंचायत भवन में ग्रामसभा की बैठक आहूत की गई जिसमें सरपंंच राजकुमारी कंवर, सचिव उदय मन्नेवार, गौठान अध्यक्ष राधेश्याम पटेल, पंच बुधवारा बाई यादव सहित अन्य पंचगण, उपसरपंच व ग्रामवासी उपस्थित रहे। बैठक खत्म होने ही वाली थी कि एकाएक सीलिंग पंखा के आसपास का प्लास्टर भर-भराकर नीचे गिर पड़ा। पंखा क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ यहां सामने बैठे ग्रामीण चोटिल हो गए। पंच बुधवारा बाई के अलावा एक वृद्ध सहित कुछ बच्चे भी घायल है जो परिजन के साथ आये थे इस घटना में आधा दर्जन ग्रामीण को चोंटे आयी है।
वृद्ध के सिर और कंधे व पीठ में चोट आई है जिसमें टांका लगाना पड़ा। एक-दो बच्चे भी चोटिल हुए हंै। इस घटना के दौरान उपस्थित ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि दो माह पहले ही लगभग 25 साल पुराने पंचायत भवन का मरम्मत व रंगरोगन कराया गया था