spot_img

शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर बच्चों को पीटते हैं गुरुजी

Must Read

जांजगीर .गुरु की गरिमा को तार-तार करती यह खबर पालकों को चिंता में डाल सकती है । दरअसल छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तेंदुआ में बच्चों ने अपने शिक्षक पर शराब के नशे में डंडे के टूटने तक पिटाई करने का आरोप लगाया है। हालांकि शिक्षक ने इन सभी आरोप को निराधार बताया है।

- Advertisement -

अपने गुरु पर आरोप की झड़ी करते रोती यह बच्ची कक्षा सातवीं की छात्रा है । यह अकेली नहीं बल्कि पूरे कक्षा ने अपने शिक्षक पर शराब के नशे में स्कूल पहुंचने और पिटाई करने का आरोप लगाया है। बच्चों का कहना है कि आए दिन गुरूजी शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं पढ़ाई के नाम पर कुछ भी नहीं करते। साथ ही आए दिन बच्चों को पीटा भी जाता है। हालांकि हमारे कैमरे में जो तस्वीर कैद हुई है वह भी टीचर के तालिबानी सजा की गवाही देता है।

बच्चों का कहना है कि उन्हें सुविधा के नाम पर स्कूल में कुछ भी नहीं मिल रहा। यहां तक की एकमात्र बाथरूम में भी ताला लटका रहता है। बारिश के मौसम में छज्जा भी बच्चों के ऊपर गिर गया था।

शराब के नशे में स्कूल पहुंचने और बच्चों को पीटने के संबंध में जब हमने गुरुजी से बात की तब उनका जवाब काफी हास्यास्पद था। गुरु जी का कहना था कि वह ज्यादा नहीं पीते ,इसके साथ ही पिटाई के जवाब में उन्होंने कहा कि वह हाथ पैर पर मारना चाहते थे जो गलती से जांघ पर लग गया।

वैसे तो गुरु को भगवान से ऊपर का दर्जा दिया जाता है । लेकिन कई मर्तबा ऐसी खबरें सामने आती है जो गुरु की गरिमा को तार-तार कर देती है। ऐसा ही कुछ जांजगीर जिले के ग्राम पंचायत तेंदुआ में सामने आया । देखने वाली बात होगी कि इस खबर के प्रसारित होने के बाद शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करता है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा: सी मार्ट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, देखिए वीडियो

कोरबा, 17 अक्टूबर 2024: ट्रांसपोर्ट नगर चौक के समीप स्थित सी मार्ट में आज आग लग गई। आग शॉर्ट...

More Articles Like This

- Advertisement -