spot_img

गुजरात प्लेऑफ से एक जीत दूर:लखनऊ को 56 रन से हराया; गिल के 94* रन, मोहित शर्मा ने झटके 4 विकेट

Must Read

यह गुजरात की लखनऊ पर लगातार चौथी जीत है। इस सीजन में गुजरात ने 8वीं जीत हासिल की है। अब टीम के 16 अंक हो गए हैं।

- Advertisement -

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 227 रन बनाए। जवाब में लखनऊ के बल्लेबाज 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन ही बना सके।

सुपर संडे का दूसरा मुकाबला राजस्थान और हैदराबाद के बीच जयपुर में खेला जा रहा है।

एनालिसिस: शुरुआती ओवर्स में विकेट नहीं दिला सके लखनऊ के गेंदबाज
मैच के शुरुआती ओवर्स लखनऊ के गेंदबाज गुजरात की ओपनिंग साझेदारी तोड़ने में नाकाम रहे। टीम को 13वें ओवर में पहली सफलता मिली, तब तक गिल-साहा की जोड़ी 142 रन बना चुकी थी। यहां से काफी फर्क पड़ा। गुजरात ने इस साझेदारी के दम पर 200+ का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लखनऊ की शुरुआत भी अच्छी रही, लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर इस शुरुआत को आगे भुना नहीं सका।

पहले खेलने उतरी गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने नाबाद 94, ऋद्धिमान साहा ने 81 रन बनाए। मोहसिन और आवेश को एक-एक विकेट मिला।

जवाब में डिकॉक ने 70 और काइल मेयर्स ने 48 रन बनाए। आयुष बडोनी ने 21 रन जोड़े। मोहित शर्मा ने चार विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी, राशिद खान और नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला।

यहां जानिए कैसे गिरे किसके विकेट…

ऐसे गिरे लखनऊ के विकेट…

  • पहला: 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहित शर्मा ने काइल मेयर्स को राशिद खान के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने दीपक हुड्डा को राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा: 15वें ओवर की 5वीं बॉल पर मोहित शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस को शमी के हाथों कैच कराया।
  • चौथा: 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर राशिद खान ने डिकॉक को बोल्ड कर दिया।
  • पांचवां : 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर नूर अहमद ने पूरन को शमी के हाथों कैच कराया।
  • छठा: 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर मोहित शर्मा ने आयुष बडोनी को नूर अहमद के हाथों कैच कराया।
  • सातवां: 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर मोहित शर्मा ने क्रुणाल पंड्या को डेविड मिलर के हाथों कैच कराया।

ऐसे गिरे गुजरात के विकेट…

  • पहला: 13वें ओवर की पहली बॉल पर आवेश खान ने साहा को प्रेरक मांकड़ के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर मोहसिन खान ने हार्दिक पंड्या को क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच कराया।

अब ग्राफिक में पावरप्ले कॉन्टेस्ट…

लखनऊ से तेज रहे गुजराती ओपनर्स
मुकाबले के दोनों पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गिरा, लेकिन 6 ओवर के मुकाबले में गुजराती ओपनर्स लखनऊ से तेज रहे। लखनऊ ने 6 ओवर में 72 रन जोड़े, जबकि गुजरात ने 78 रन बनाए।

डिकॉक ने जमाया सीजन का पहला अर्धशतक
डिकॉक 20वां अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। यह उनका इस सीजन में पहला अर्धशतक है। डिकॉक ने 31 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। डिकॉक 41 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

मेयर्स-डिकॉक की अर्धशतकीय साझेदारी
228 रन का टारगेट चेज करने उतरी लखनऊ को ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। काइल मेयर्स और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी ने 50 बॉल पर 88 रनों की साझेदारी की।

मेयर्स-डिकॉक ने लखनऊ को दी मजबूत शुरुआत
पहले 6 ओवर में लखनऊ ने भी तेज शुरुआत की। टीम ने पावरप्ले में बिना नुकसान के 76 रन बनाए। यहां टीम के दोनों ओपनर नाबाद रहे।

यहां से गुजरात की पारी…

साहा की विस्फोटक पारी, सीजन की पहली फिफ्टी जमाई
साहा ने मौजूदा सीजन में पहली हाफ सेंचुरी जमाई। उन्होंने 20 बॉल पर अर्धशतक जमाया। यह उनके करियर की 12वीं हाफ सेंचुरी है। साहा ने 43 बॉल पर 81 रन बनाए।

गिल ने सीजन का चौथा अर्धशतक जमाया
गिल सीजन का चौथा अर्धशतक जमाया है। यह गिल के करियर का 18वां अर्धशतक है। उन्होंने 29 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। गिल ने 51 बॉल पर नाबाद 94 रन बनाए।

साहा-गिल के बीच 142 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने 74 बॉल में 142 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को आवेश खान ने तोड़ा। आवेश ने साहा को प्रेरक मांकड के हाथों कैच कराया।

गुजरात की मजबूत शुरुआत
ओपनर ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने गुजरात को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने तेजी से रन बटोरे। 6 ओवर में गुजरात की टीम ने बिना किसी नुकसान के 78 रन बना डाले थे। साहा ने 20 बॉल में सीजन में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।

डिकॉक की वापसी, जोसेफ भी प्लेइंग-11 में
नवीन उल-हक की जगह क्विंटन डिकॉक की लखनऊ टीम में वापसी हुई है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11…

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर्स : अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका, श्रीकर भरत, शिवम मावी, जयंत यादव।

लखनऊ सुपर जायंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्‌डा, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और आवेश खान।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -