spot_img

बालासोर हादसे को लेकर जताया गया दुःख, ईतवारी बाजार व्यापारिक संघ ने निकाली मौन रैली, मृत आत्माओं की शांति के लिए की गई प्रार्थना।देखिए वीडियो।

Must Read

Acn18.com/उड़ीसा प्रांत के बालासोर में हुए ट्रेन एक्सीडेंट की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस हृदय विदारक घटना में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों लोग अब भी घायल है। इस दुर्घटना में जान गंवाने लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने के कामना लिए ईतवारी बाजार व्यापारी संघ ने पुराना बस स्टैंड से एक मौन रैली निकाली जो टीपी नगर चैक पर जाकर समाप्त हुई। चैक पर मोमबत्ती जलाकर हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

- Advertisement -

बालासोर ट्रेन हादसा लोगों से भुलाए नहीं भूल रहा। कोरामंडल एक्सप्रेस के हादसे का शिकार होने से जिस तरह से 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 11 सौ से अधिक लोग घायल हो गए उसे लेकर पूरा देश मातम मना रहा है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाए प्रकट की जा रही है। इसी कड़ी में ईतवारी बाजार व्यापारी संघ ने हादसे को लेकर दुःख जताते हुए मृत आत्माओं की शांति के लिए पुराना बस स्टैंड से एक मौन रैली निकाली। हाथों में कैंडल लेकर सगंठन के पदाधिकारी व सदस्य टीपी नगर चैक तक पैदल पहुंचे फिर यहां पर मोमबत्ती जलाकर हादसे में हताहत हुए लोगों के प्रजि अपनी संवेदनाएं जताई। संगठन के अध्यक्ष अनीश मेमन ने कहा,कि बालासोर ट्रेन हादसे ने जो दर्द दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता। दुःख के इस घड़ी में सभी एकजुट होने की जरुरत है ताकी जल्द से जल्द हादसे के दर्द को भुलाया जा सके।

मौन रैली के बाद मौके पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया है। जहां हिंदू और मुस्लिम समाज की तरफ से एक मौलाना और पंडित द्वारा दिवंगत आत्माओं की शांति प्रार्थना की गई।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

करंट बिछाकर मछली पकड़ रहा था युवक,आया उसी करंट की चपेट में,हो गई मौत

Acn18.com/विनोद उपाध्याय करंट के सहारे मछली पकड़ना एक युवक को इतना महंगा पड़ा,कि इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर...

More Articles Like This

- Advertisement -