Acn18.comकोरबा/कोरबा शहर की सड़कों पर मालवाहक वाहन लोगों के लिए काल बनकर दौड़ रहे है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब जिले की कोई सड़क खून से लाल न होती हो। ऐसा ही कुछ बुधवार की सुबह हुआ जब माॅर्निंग वाॅक पर निकले दादा और पोते को मिट्टी से लोड एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को मेडिकल काॅलेज में उपचार के लिए दाखिल कराया गया जहां दोनों की सांसे उखड़ गई। बताया जा रहा है,कि सीतामणी निवासी वृद्ध विष्णुदेव ताती अपने पोते तीन वर्षीय चिराग ताती को लेकर सुबह सुहब घूमने के लिए निकला हुआ था जिन्हें सीतामणी राम मंदिर के पास खूनी ट्रेक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद दोनों का दर्दनाक अंत हो गया। इस घटना के बाद लोगों का आक्रोश सड़क पर उतर गया और मिट्टी सहित रेत के अवैध परिवहन पर लगाम लगाने की मांग को लेकर उन्होंने सीतामणी चैक पर चक्काजाम कर दिया। लोगों के प्रदर्शन से कोरबा-चांपा मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों के आक्रोश को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है,जो लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है।
माॅर्निंग वाॅक पर निकले दादा पोते को ट्रेक्टर ने लिया चपेट में, मेडिकल काॅलेज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत, आक्रोशित लोगों ने सीतामणी चैक पर किया चक्काजाम
More Articles Like This
- Advertisement -