spot_img

राज्यपाल रमेन डेका को सैन्य प्रदर्शनी समापन समारोह के लिए दिया गया निमंत्रण

Must Read

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका को आगामी 7 अक्टूबर को रायपुर में आयोजित होने वाली सैन्य प्रदर्शनी के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्यौता दिया गया है। आज राजभवन में राज्यपाल से रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और छत्तीसगढ़ और ओडिशा सैनिक उप क्षेत्र के कमांडर ब्रिगेडियर अमन आनंद ने सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्यपाल को औपचारिक रूप से कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण सौंपा।

- Advertisement -

सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन छत्तीसगढ़ में रक्षा क्षेत्र की गतिविधियों और सेना की विभिन्न उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से किया गया है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से आम जनता और युवाओं को सेना के विभिन्न उपकरणों, हथियारों और अन्य तकनीकी साधनों की जानकारी दी जा रही है। प्रदर्शनी में भारतीय सेना के योगदान, शौर्य, और बलिदानों को प्रदर्शित करने के साथ ही सेना में करियर बनाने के अवसरों पर भी प्रकाश डाला जा रहा है।

कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और ब्रिगेडियर अमन आनंद ने राज्यपाल से मुलाकात के दौरान इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा की और उन्हें समापन समारोह का मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण दिया। राज्यपाल रमेन डेका ने इस अवसर के लिए आभार व्यक्त किया और प्रदर्शनी में शामिल होने की अपनी सहमति जताई।

सैन्य प्रदर्शनी के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों के साथ ही कई गणमान्य व्यक्ति, छात्र, और युवा भी उपस्थित होंगे। यह कार्यक्रम सेना के प्रति आमजन की जागरूकता बढ़ाने के साथ ही देशभक्ति की भावना को प्रबल करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।

कार्यक्रम का समापन राज्यपाल के विशेष उद्बोधन के साथ होगा, जिसमें वे सेना की भूमिका और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को लेकर अपने विचार साझा करेंगे।

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सरकार बदली,लेकिन नहीं बदली तस्वीर,अभी भी पुरानी सरकार के बैनर पोस्टर के सहारे योजनाओं का हो रहा प्रचार प्रसार

Acn18.com/प्रदेश में सत्ता परिवर्तन को करीब 14 महिनों का समय बीत चुका है,लेकिन कोरबा का स्वास्थ्य विभाग अभी भी...

More Articles Like This

- Advertisement -