acn18.comकोरबा/ सात मई को होने वाले मतदान के दिन जिन सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है,उनके लिए मतदान की प्रक्रिया बुधवार से शुरु कर दी गई है। 6 मई तक उनके द्वारा वोट डाला जाएगा। इसी कड़ी में बुधवार को कलेक्टोरेट परिसर में उनके लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरु की गई,जिसमें पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वोड डालकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। हाथों में लगी स्याही दिखाकर उन्होनंे बताया,कि स्वस्थ्य लोकतंत्र के निर्माण में उन्होंने भी अपनी सहभागिता निभाई है।
