spot_img

सरकारी पुस्तको को बेचा जा रहा कबाड़ में, शिक्षा विभाग की लापरवाही से बच्चो का भविष्य अधर में, कोरबा के झगरहा में सामने आया मामला, अब तक नहीं हुई कार्यवाही

Must Read

कोरबा.कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। शासकीय स्कूलों में जहां बिना फीस के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, वहीं निजी व शासकीय स्कूलों में हाईस्कूल तक की पढ़ाई करने वाले बच्चों को मुफ्त पाठ्य सामाग्री वितरित किया जा रहा है। इस योजना पर विभागीय अमला ही बट्टा लगाने में तुला है। स्कूलों में छात्र छात्राओं को बांटी जाने वाली पुस्तकें कबाड़ दुकान पहुंच रही है। ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि

- Advertisement -

बच्चे अपना भविष्य कैसे गढ़ेंगे।, स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पुस्तक

वितरण के नाम पर चल रहे गड़बड़झाला का खुलासा उस वक्त हुआ, जब कोरकोमा- झगरहा मार्ग स्थित भुलसीडीह स्थित वनोपज जांच बेरियर में एक वाहन की जांच पड़ताल की गई। दरअसल प्रतिदिन की तरह रविवार की शाम प्रभारी अमरिका प्रसाद यादव, वनकर्मी गुरूवेंद्र कुर्रे व चौकीदार भीषम सिंह बेरियर में तैनात थे। वे वाहनों की जांच पड़ताल कर वाहनों को बेरियर से रवाना कर रहे थे। इसी दौरान मालवाहक ऑटो (छोटा हाथी ) क्रमांक सीजी 12 एपी 9257 मौके पर पहुंची। इस वाहन में तिरपाल ढंका हुआ था। जब वन कर्मियों ने तिरपाल खोलकर वाहन की जांच की तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। मालवाहक ऑटो स्कूली पुस्तकों से भरी हुई थी। जिसमें अलग अलग कक्षा के विभिन्न विषय से संबंधित पुस्तक शामिल थे। वन कर्मियों ने चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम कबाड़ गोदाम झगरहा निवासी राकेश कुमार मरावी बताया। उसने जानकारी दी कि व्यवसायी के कहने पर कुदमुरा गया था, जहां से पुस्तक लोडकर कोरकोमा पहुंचा। यहां भी स्कुलों से पुस्तक लोड कर कबाड़ दुकान जा रहा है। वह वन कर्मियों के सामने पुस्तक की खरीदी बिक्री संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका। वन कर्मियों ने संबंधित अधिकारियों को भी सूचना दे दी है। मामले का खुलासा जांच उपरांत ही हो सकेगा।

पहले भी सामने आ चुके हैं कई मामले

जिले में पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें संबंधित विभाग के बाबू और शिक्षकों की लापरवाही सामने आई। करीब तीन साल पहले भी एक मामला सामने आया था, जिसमें बच्चों को वितरित करने के बजाय गणवेश को नाले में फेंक दिया गया था। मामले में विभागीय अधिकारियों ने जांच उपरांत कार्रवाई भी की थी।

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -