Acn18.com/ रेलवे के एक ठेकेदार ने ग्रामीण क्षेत्र से लोगों को बुलवाया उन्हें काम पर लगा दिया और जब पैसे देने की बारी आई तो वो भाग खड़ा हुआ। मजदूर जिनमें अधिकांश कोरवा आदिवासी है वह भुगतान दिलाने में सक्षम विभाग के लोगों के चक्कर लगा रहे हैं
पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा परिसर में एकत्रित ग्रामीणों को देखकर जब उनसे पूछा गया कि, आप सब यहां क्यों आए हैं, तो उन्होंने बताया कि बालको निवासी सुनील साहू नामक रेलवे ठेकेदार ने उन्हें ग्राम चुइया में आकर काम पर रखने और समय पर भुगतान करने का वादा कर दो हफ्ते तक कड़ी मेहनत करवा ली और अब पेमेंट देने की बजाय भागा भागा फिर रहा है
ग्रामीणों ने बताया कि, वह कोरबा जिले के ग्राम चुइया में निवास करते हैं, और पहाड़ी कोरवा है, उनसे काम करवा लेने के बाद पैसा ना मिलने पर इन्होंने सबसे पहले रेलवे ऑफिस और फिर ठेकेदार के घर पर दस्तक दी। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार की पत्नी ने पति के बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने की बात कही। पता लगाया गया तो जानकारी मिली कि ठेकेदार और उसका परिवार बीमारी का बहाना कर रहा है, वह पैसा नहीं देना चाहते|
थक हारकर ग्रामीण मजदूरों ने पुलिस की शरण ली। पहले बालको फिर कोतवाली होते हुए मजदूर उरगा पुलिस थाना पहुंचे तो वहां भी इनकी शिकायत को लेकर कह दिया गया कि आप लोग अदालत जाएं वहां से ही न्याय मिलेगा ।