acn18.com इंदौर: 26 जनवरी 2024 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इंदौर के सेंट्रल जेल इस साल विशेष तरह की झांकी तैयार की जा रही है। कैदियों द्वारा 1 माह के अथक प्रयास व जेल प्रशासन के सहयोग से झांकी तैयार की गई है। इस मौके पर 12 कैदियों को उनके बेहतर व्यवहार की वजह से रिहाई भी दी जाएगी।
इंदौर सेंट्रल जेल अधिक्षक अलका सोनकर ने बताया गया कि 26 जनवरी को 75 वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम मनाया जाएगा। इसके लिए तमाम तरह की तैयारी कैदियों के सहयोग से की जा रही है। इस साल विशेष रूप से झांकी तैयार की गई है। झांकी के माध्यम से बंदी भाइयों के सामाजिक स्तर को उठाने के लिए जेल प्रशासन द्वारा किए गए कामों को दर्शाया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
अधिकारी ने आगे बताया कि जेल के अंदर उनके द्वारा जो स्किल डेवलपमेंट का काम किया गया है उसको भी झांकी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इंदौर के सेंट्रल जेल से इस साल 26 जनवरी को शासन के आदेश अनुसार 12 बंदी भाइयों को अच्छे व्यवहार और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कामों के चलते रिहा किया जाएगा। जिनका सम्मान कर उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। झांकी कौशल विकास पर आधारित रहेगी। वहीं इस मौके पर 26 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें महिला और पुरुष कैदी भाग लेंगे।