Acn18.com/ विद्युत मंडल कॉलोनी कोरबा ईस्ट के एक आवास को निशाना बनाकर सोने चांदी के समान की चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक खरीदार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो नाबालिग को संप्रेक्षण गृह भेजने की कार्रवाई की है। कोरबा में सीएसईबी कॉलोनी में निवासरत पीवी सुब्रमण्यम पारिवारिक काम से तेलंगाना गए हुए थे। आवास में कोई नहीं था । 29 अप्रैल को लौटने पर उन्हें यहां चोरी होने की जानकारी हुई। मामले की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दिए जाने पर मुआयना किया गया और अपराध दर्ज कर लिया गया। खोजबीन के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि शिवम कश्यप और उसके दो साथी शराब और दूसरे शौक पर काफी खर्च कर रहे हैं। इस आधार पर आगे जांच पड़ताल करने पर मालूम चला के लोगों ने सुब्रमण्यम के आवास से चोरी की और कीमती सामानों को कटघोरा में अजय यादव को बेच दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में इन सभी को कब्जे में लिया गया है और लगभग चार लाख रुपए कीमत का सामान बरामद कर दिया गया। भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आरोपियों के खिलाफ अपना दर्ज किया गया।