spot_img

किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलमार्ग पर मालगाड़ी डिरेल:तकनीकी खराबी की वजह से हादसा, रातभर फंसी रही नाइट एक्सप्रेस; यात्री हुए परेशान

Must Read

Acn18.com/किरंदुल-कोत्तावालसा रेलमार्ग पर गुरुवार देर रात एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। बताया जा रहा है कि, मालगाड़ी के करीब 2 से 3 वैगन पटरी से उतर गए। तकनीकी खराबियों की वजह से हादसा होने की बात सामने आई है। इस हादसे के बाद किरंदुल-कोत्तावालसा यानी केके रेलमार्ग बाधित हो गया था। वहीं विशाखापट्टनम से जगदलपुर की तरफ आ रही नाइट एक्सप्रेस ट्रेन भी रातभर फंसी रही। फिलहाल मार्ग बहाल हो गया है। ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

- Advertisement -

दरअसल, गुरुवार की रात विशाखापट्टनम से किरंदुल आ रही खाली मालगाड़ी ओडिशा के अरकू सेक्शन के गोरापुर रेलवे स्टेशन के नजदीक डिरेल हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे ने इस रूट की सारी मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों को जहां के वहीं रोक दिया था। रेलवे के कर्मचारी रात में ही मौके पर पहुंच गए थे। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग बहाल कर दिया गया है। फिलहाल हादसे का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खराबी बताई जा रही है।

अरकू स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

इधर, विशाखापट्टनम से जगदलपुर की तरफ किरंदुल-विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी। इन ट्रेन में बस्तर के कई यात्री भी थे। मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद नाइट एक्सप्रेस ट्रेन को अरकू रेलवे स्टेशन पर ही खड़े कर दिया गया था। जहां रातभर यात्री परेशान होते रहे। फिलहाल अभी मार्ग बहाल हो गया है। ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -