spot_img

CG में फिर डिरेल हुई मालगाड़ी:कटनी रूट में घंटों बंद रही डाउन लाइन, वैगन को काटकर किया अलग;12 दिन के भीतर दूसरा हादसा

Must Read

ACN18.COM बिलासपुर/बिलासपुर में शुक्रवार की रात एक खाली मालगाड़ी डिरेल हो गई। दरअसल, कटनी रूट में जैतहरी से डाउन लाइन(मुख्यालय की ओर आ रही गाड़ी) में आ रही मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। इसके चलते डाउन लाइन में रेल यातायात घंटों बाधित रहा। इस दौरान अपलाइन को चालू रखा गया था। हादसे की जानकारी मिलते ही DRM सहित अफसर व टेक्निकल टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। इस दौरान वैगन को काटकर अलग किया, तब जाकर डाउन लाइन में रेल यातायात बहाल हुआ।

- Advertisement -

शुक्रवार को कटनी रूट से जैतहरी से बिलासपुर तरफ खाली मालगाड़ी आ रही थी। यह गाड़ी रात करीब 7.30 बजे उसलापुर स्टेशन से निकलकर तिफरा ओवरब्रिज के नीचे पहुंची थी। तभी मालगाड़ी का एक वैगन अचानक डिरेल होकर जमीन में दौड़ना लगा। लोको पायलट को इसकी तत्काल जानकारी हो गई और गाड़ी रोक दी गई। स्टॉफ नीचे उतर कर देखे, तब पता चला कि ब्रेकयान से 22 वें नंबर का वैगन पटरी से उतरा है। उन्होंने तुरंत ही इस घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी।

मालगाड़ी के पहिए जमीन में उतर कर दौड़ने लगे।
मालगाड़ी के पहिए जमीन में उतर कर दौड़ने लगे।

मवेशी कटकर पहिए में फंसा
बताया जा रहा है कि तिफरा ओवरब्रिज के पहले मालगाड़ी की चपेट में आकर एक मवेशी कट गया। वह ट्रेन के पहिए में फंसकर काफी दूर चला गया। इसके बाद वैगन पटरी से नीचे उतर गया। आमतौर पर मवेशी के कटने से मालगाड़ी के वैगन के डिरेल होने की घटना नहीं होती। ऐसे में कोई तकनीकी खामी के चलते मालगाड़ी के डिरेल होने की आशंका है।

डाउन लाइन को किया गया बंद
इस हादसे के बाद रेलवे के अफसरों ने तत्काल डाउन लाइन को बंद करना पड़ा। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही संरक्षा विभाग की टीम के साथ ही रेलवे के अफसर भी मौके पर पहुंच गए। जांच में पता चला कि एक वैगन के तीन पहिए जमीन पर उतर गए थे। रेल यातायात बहाल करने के लिए अपलाइन को चालू रखा गया था। इस दौरान मालगाड़ी से वैगन को काटकर अलग किया गया। इसके बाद देर रात डाउन लाइन भी शुरू हो गया। इस हादसे की वजह से करीब चार घंटे तक डाउन लाइन में रेल यातायात प्रभावित रहा।

हादसे के बाद वैगन को काटकर मालगाड़ी से अलग किया गया।
हादसे के बाद वैगन को काटकर मालगाड़ी से अलग किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे DRM सहित अन्य अफसर
इस हादसे की जानकारी मिलते ही DRM आलोक आलोक सहाय सहित अन्य अफसर और इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। अफसरों ने बताया कि हादसे का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। इसकी जांच कमेटी बनाई जाएगी।

बारिश की वजह से हुई परेशानी
शाम 7.30 बजे दुर्घटना की खबर मिली, तब तेज बारिश हो रही थी। इसके चलते विलंब से बचाव कार्य शुरू हो सका। बारिश के चलते बचाव दल को काम करने में दिक्कतें हो रही थी। हालांकि, एक वैगन पटरी से उतरने के कारण ज्यादा दिक्कतें नहीं हुई।

12 दिन के भीतर दूसरी घटना
बिलासपुर रेलवे स्टेशन और यार्ड में मालगाड़ी के डिरेल होने की 12 दिन के भीतर यह दूसरी घटना है। बीते 5 जून को जामुल सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट लेकर कोसीपुर सियालदा जा रही मालगाड़ी के तीन वैगन बेपटरी हो गए थे। इसकी जांच अब तक अभी तक चल ही रही है कि शुक्रवार को फिर से एक हादसा हो गया। जब मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतरी थी, तब वह उसमें सीमेंट भरी हुई थी। जांच के लिए पटरी से उतरे तीनों वैगनों को बीसीएन यार्ड में खड़ा किया गया है।

मुख्यमंत्री ने रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को किया नमन

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -