कोरबा रेलवे स्टेशन के सात नंबर ट्रैक पर पहुंची मालगाड़ी के छे नंबर डिब्बे में धुआं उठा और थोड़ी देर बाद शोले दिखाई देने लगे. स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना दमकल और 112 को दी. रेल कर्मियों की मदद से मालगाड़ी से जलते कोयले को बाहर फेंका गया तब जाकर धीरे-धीरे आग पर काबू किया गया
- Advertisement -