acn18.com कोरबा। अभाविप नगर मंत्री अभिषेक तिवारी ने भारत सरकार के द्वारा प्रस्तुत किए गए आम बजट की सराहना की है और इसे युवाओं सहित विभिन्न वर्गों के लिए लाभकारी बताया है। अभाविप पदाधिकारी अभिषेक ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का उनकी सोच के लिए आभार जताया है। कहा गया कि युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। पारंपरिक शिल्पकारों के लिए नई पीएम विकास योजना की घोषणा की गई। कौशल उन्नयन के लिए सिविल सेवकों और सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किय जाएगा। युवाओं के लिए डीबीटी स्किम (Direct Benefit Transfer Scheme 2023) की शुरुआत की जाएगी। युवाओं के लिए नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम की शुरूआत की जाएगी। स्टार्टअप्स और शिक्षण संस्थानों के इनोवेशन और रिसर्च को सामने लाने के लिए नेशनल डेटा गर्वर्नेंस पॉलिसी लाई जाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना की जाएगी। कृषि, स्वास्थ्य और शहरी विकास के लिए यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम होगा। रोजगार निर्माण के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके लिए नगर मंत्री अभिषेक तिवारी ने केंद्र सरकार को धन्यवाद कहा है और इस बजट का स्वागत किया है।
बाईकर्स का हंगामा : घंटाघर क्षेत्र में घूम- घूम कर कर रहे थे धमाचौकड़ी …देखिए वीडियो