spot_img

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी:SECR की 5 पैसेंजर व मेमू ट्रेन फिर शुरू, कोरबा और नागपुर के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Must Read

acn18.com बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के स्थानीय के लिए राहत की खबर आई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने पांच पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 18 जुलाई से शुरू करने का फैसला लिया है। यात्रियों को यह सुविधा 18 जुलाई से मिलेगी। पैसेंजर व मेमू ट्रेनें शुरू होने से छत्तीसगढ़ के छोटे स्टेशनों के यात्रियों को फायदा मिलेगा।

- Advertisement -

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा के लिए गाड़ियों का परिचालन फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। इस कड़ी में SECR से चलने वाली पांच मेमू व पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों को 18 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। इसमें बिलासपुर-कोरबा, कोरबा-बिलासपुर और रायपुर-इतवारी ट्रेन शामिल हैं।

कोरोना काल के बाद से यात्रियों को नहीं मिल रही थी सुविधा
कोरोना काल में रेलवे ने सभी लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को बंद कर दिया था। संक्रमण काल खत्म होने के बाद धीरे-धीरे कर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के नाम से कुछ गाड़ियों को शुरू किया। लेकिन, मेमू व पैसेंजर ट्रेन की सुविधा से यात्री वंचित थे। बीते पांच माह पहले जिन लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को शुरू किया गया था। उसे भी कोयला परिवहन के नाम से बंद कर दिया गया था। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई थी।

शुरू होने वाली लोकल व पैसेंजर ट्रेन, छोटी स्टेशनों में भी रुकेगी गाड़ियां

  • गाड़ी संख्या 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 18 जुलाई से प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर से 14.50 बजे छूटेगी और 15.08 बजे गतौरा, 15.17 बजे जयरामनगर, 15.25 बजे कोटमीसोनार, 15.33 बजे अकलतरा, 15.43 बजे कापन, 15.51 बजे जांजगीर-नैला, 16.10 बजे चांपा, 16.24 बजे बालपुर, 16.30 बजे कोथारी रोड़, 16.36 बजे मड़वारानी, 16.43 बजे सरगबुंदिया, 16.50 बजे उरगा होते हुए 17.15 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 18 जुलाई से प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर से 18.10 बजे छूटेगी और 18.19 बजे गतौरा, 18.27 बजे जयरामनगर, 18.33 बजे कोटमीसोनार, 18.40 बजे अकलतरा, 18.49 बजे कापन, 18.55 बजे जांजगीर-नैला, 19.10 बजे चांपा, 19.22 बजे बालपुर, 19.28 बजे कोथारी रोड़, 19.34 बजे मड़वारानी, 19.41 बजे सरगबुंदिया, 19.49 बजे उरगा होते हुए 20.20 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 18 जुलाई से प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी कोरबा से 20.54 बजे छूटेगी और 21.02 बजे उरगा, 21.09 बजे सरगबुंदिया, 21.17 बजे मड़वारानी, 21.23 बजे कोथारी रोड़, 21.29 बजे बालपुर, 21.45 बजे चांपा, 21.56 बजे जांजगीर-नैला, 22.03 बजे कापन, 22.11 बजे अकलतरा, 22.19 कोटमीसोनार, 22.25 बजे जयरामनगर, 22.37 बजे गतौरा होते हुए 23.00 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08267 रायपुर-इतवारी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 20 जुलाई से प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी रायपुर से 13.30 बजे छूटेगी तथा 21.25 बजे इतवारी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08268 इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 21 जुलाई से प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी 07.30 बजे इतवारी से छूटेगी और 17.25 बजे रायपुर पहुंचेगी।
  • अब रायपुर से बैजनाथ धाम के लिए फ्लाइट शुरू, जयपुर के लिए भी जल्द शुरू हो सकती है उड़ान
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

दो जगहों पर अवैध शराब बेच रहे दो आरोपी गिरफ्तार

acn18.com/ धमतरी। अर्जुनी पुलिस और चौकी बिरेझर द्वारा अलग -अलग दो जगहों पर अवैध रुप से शराब बेचने वाले...

More Articles Like This

- Advertisement -