acn18.com रायपुर / वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद क्रिकेट का फीवर खत्म नहीं होगा. 23 नवंबर, गुरुवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. जबकि सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 03 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा. सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्कॉव्ड अनाउंस कर दिया गया है
- पहला मुकाबला- 23 नवंबर, गुरुवार, राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापटनम
- दूसरा मुकाबला- 26 नवंबर, रविवार, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
- तीसरा मुकाबला- 28 नवंबर, मंगलवार, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
- चौथा मुकाबला- 01 दिसंबर, रायपुर
- पांचवां मुकाबला- 03 दिसंबर, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद.
टी20 सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्कॉव्ड
मैथ्यू वेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्पेंसर जॉनसन, एडम जम्पा.
भारत का संभावित स्कॉव्ड
सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, रियान पराग, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार.
जख्म में मरहम लगाने का एक और बढ़िया मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन भारत को अपने जख्म में मरहम लगाने का एक और बढ़िया मौका मिला है। एक बार फिर भारत-ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होने वाले हैं और वो भी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में इनका सामना होगा बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर को टी20 मैच होगा। इस मैच के लिए जिला प्रशासन ने भी अनुमति दे दी है। वहीं आज इस मैच के लिए प्रशासन की टीम स्टेडियम का निरीक्षण करेगी। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने भी तैयारियां शुरू कर दी है।
टेस्ट ड्राइव के नाम पर शोरूम से नई स्कूटी लेकर युवक फरार, FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला