acn18.com नई दिल्ली। गोवा के जंगल में लगातार एक हफ्ते से आग लगी हुई है। जंगल में लगी यह आग लगातार बढ़ती जा रही है और कई जीव इसकी चपेट में आ चुके हैं। भारतीय वायुसेना महादयी जंगल में लगी आग को बुझाने की लगातार कोशिश में जुटा है।
गोवा के जंगल में धधक रही आग
इस आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायु सेना ने गुरुवार (9 मार्च) को बांबी बकेट ऑपरेशन के लिए एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात किया था। वायु सेना ने आग प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर उतारा है। अब यह आग सेंचुरी के कई हिस्सों में फैल चुकी है।
आग पर है PMO की नजर
वन मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि पीएमओ से सूचना मिली है कि रक्षा मंत्रालय पूरा सहयोग प्रदान करेगा और पीएमओ स्थिति की बारीकी से निगरानी करेगा। उन्होंने कहा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। हमारे जंगलों को बचाने के लिए उन्होंने पूर्ण रक्षा समर्थन और हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराने के लिए भी सहयोग दिया है। इसके लिए पूरा गोवा उनका आभारी है।
संकेत साहित्य समिति ने होली में बरसाया काव्य रस ,चलो प्रेम के गीत लिखें गीत