spot_img

नकटीखार में सर्पदंश से बालिका की मौत, जिला अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया परिजनों ने

Must Read

रामपुर पुलिस चौकी के नकटीखार गांव में करैत सांप के काटने से एक बालिका की स्थिति बिगड़ गई। जिला अस्पताल पहुंचाने पर वहां कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इस मामले में अस्पताल के कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। अस्पताल अधीक्षक ने मामले मैं जांच करने की बात कही है।

- Advertisement -

नाकटिहार गांव में निवासरत श्याम दास महंत की 6 वर्षीय पुत्री पलक महंत को उस समय करैत सांप ने पीठ मैं काट दिया जब वह अपने घर पर सोई हुई थी। बालिका के चिल्लाने परिजन हरकत में आए और तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि सही समय पर उपचार नहीं देने के कारण बालिका की मौत हो गई।

मृतका के परिजन बाहर दास ने बताया कि घटना होने के कुछ ही देर बाद हम लोग अस्पताल पहुंच गए थे इसके बाद भी नर्सिंग स्टाफ ने उपचार करने के मामले में विलंब किया। कई जरूरी सामानों की व्यवस्था हमारे द्वारा ही की गई। इसके बावजूद बालिका को नहीं बचाया जा सका।

इस मामले मैं अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर गोपाल कंवर ने पहले अस्पताल में सभी सुविधाएं होने की बात कही और इस हिसाब से बालिका का उपचार करने की जानकारी भी दी। मीडिया के द्वारा तथ्य सामने लाए जाने पर उन्होंने आगे बताया कि अगर लापरवाही हुई है तो कर्मियों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।

समय-समय पर सरकारी जिला अस्पताल में संसाधन और सुविधा में भारी-भरकम बढ़ोतरी होने के दावे किए जाते हैं लेकिन कई घटनाओं के होने पर इनकी पोल सामने आ जाती है। पलक महंत के परिजन जिस तरह के आरोप लगा रहे हैं उनसे जुड़े सच को लेकर अस्पताल प्रबंधन आगे क्या करता है यह देखना दिलचस्प होगा

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

करंट की चपेट में आने से ट्रक के टायर में लगी आग,बाल बाल बचा चालक। देखिए वीडियो।

Acn18.com/कोरबा के झगरहा चौक पर शनिवार की दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। हाईटेंशन तार ही चपेट में आने...

More Articles Like This

- Advertisement -