Acn18.com/तिलकेजा के 1 घर में उस वक्त हड़कंप मच गई जब 1 विशालकाय नाग उनके घर में दिखा, और आज सावन मास के पहले सोमवार को होने के कारण गांव के लोग इस बात को संस्कृति से जोड़ उसकी पूजा अर्चना करने लगे.
यह वाक्या आज सुबह करीब 9 बजे की है, घर के सदस्यों के द्वारा यह नजारा देख काफी घबराया गया, पर इसको आस्था से जोड़ते हुए वे 1 तरफ से प्रसन्न भी दिखे, जिसके बाद बालगोविंद जायसवाल के द्वारा किसी दुर्घटना को पास न बुलाते आरसीआरएस के प्रमुख सर्पमित्र अविनाश यादव को इस बात की जानकारी दी.
अविनाश भी देरी ना करते हुए वन विभाग को सूचित कर अपने टीम के अन्य साथियों अजय साहू व विवेक यादव के साथ कोरबा से लगभग 30 कि.मि. दूर ग्राम तिलकेजा से आगे कलमी भाटा पहुंचे, व वहां जाकर घर से लगभग 6 मीटर लंबा विशालकय जहरीले कोबरा की रेस्क्यू किए, जिसके बाद मोहल्ले वासियों के द्वारा आस्था प्रकट करते हुए, नाग देवता की पूजा अर्चना की गई, जिसके बाद रेस्क्यू टीम के द्वारा उसे सुरक्षित पास के ही जंगल में छोड़ दिया गया सांप और अन्य वन्य जीव संबंधित रेस्क्यू के लिए संपर्क करें आरसीआरएस अध्यक्ष अविनाश यादव हेल्पलाइन नंबर- 9827917848 , 9009996789 , 7987957958