spot_img

पानी की समस्या से आम जनता परेशान : निस्तार और पेयजल के लिए होना पड़ रहा परेशान ,ग्रामीण चाहते हैं,जल्द हो समस्या का समाधान

Must Read

acn18.com जांजगीर/ गर्मी के परवान चढ़ने के साथ ही पानी के लिए लोगों में हाय तौबा मचनी शुरु हो गई है,खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लोगों को पेयजल के साथ ही निस्तार के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जांजगीर जिले के नवागढ़ क्षेत्र में स्थिती काफी गंभीर हो चली है जहां हैंडपंपो ने पानी उगलना बंद कर दिया है जिससे आम जनता के कंठ सूखने लगे है।

- Advertisement -

जांजगीर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या ने लोगों को परेशान करना शुरु कर दिया है। तापमान में वृद्धी होने के साथ ही नदी नाले सूखने लगे है। जिसका बुरा प्रभाव आम जनजीवन पर पड़ रहा है। नवागढ़ ईलाके में जलस्त्रोत सूखने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। गांव में हालात किस कदर खराब हो चले हैं,कि महिलाएं सुबह से पानी के लिए घर से निकल पड़ती है और लंबी दूर तय कर निस्तार व पेयजल की व्यवस्था करती है। गांव में मौजूद हैंडपंप भी जवाब देने लगे है,जिनसे पानी निकलना बंद हो गया है यही वजह है,कि गांव के ग्रामीण पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे है।

नवागढ़ ईलाके में पानी की समस्या पिछले लंबे समय से कायम है। पंचायत प्रतिनिधीयों को समस्या की पूरी जानकारी है लेकिन उसके समाधान को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई। शादी ब्याह का सीजन शुरु हो चुका है ऐसे में समस्या कितनी विकराल होती होगी इसका अंदाजा लगाना ज्यादा कठिन नहीं है। बहरहाल ग्रामीण चाहते है,कि पानी की समस्या को दूर करने जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाना चाहिए ताकी उन्हें समस्या से निजात मिल सके।

सड़क हादसा : एक बाइक सवार की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल. बांगो थाना क्षेत्र में देर रात की घटना

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -