spot_img

गौसेवकों को कुचला मेटाडोर वाहन ने, एक की मौत दूसरा घायल ,रोकने के लिए गए थे गौ तस्करी

Must Read

acn18.com राजनांदगांव / राजनांदगांव जिले में गौ तस्करी रोकने गए एक युवक को गौ तस्करों के द्वारा अपने वाहन से रौंदने का मामला सामने आया है। इस घटना में बीती रात युवक की मौत हो गई। वहीं आज शाम बड़ी संख्या में गौ सेवकों ने थाने का घेराव कर इंसाफ की मांग की है।

- Advertisement -

बीते शनिवार की रात राजनांदगांव शहर के गौ सेवकों को सूचना मिली कि ग्राम ढोढिया के फार्म हाउस से वाहन में गौवंश की तस्करी की जाएगी। सूचना के आधार पर गौ सेवक ग्राम डोढिया के समीप बताए गए फार्म हाउस के पास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वाहन नंबर के आधार पर एक मेटाडोर वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक द्वारा वाहन नहीं रोका गया। वहीं कुछ दूर पर खड़े अन्य गौ सेवकों द्वारा भी उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया गया और इस दौरान दो गौ सेवकों को दुर्घटनाग्रस्त करते हुए वाहन तेजी से आगे बढ़ गया। जिसके बाद अन्य गौ सेवकों ने अपने दोनों साथी सोनू मंडावी और संदीप साहू को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां संदीप साहू की मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए देर शाम बड़ी संख्या में गौ सेवकों ने बसंतपुर थाने का घेराव किया। बजरंग दल के युवा संयोजक सुनील सेन का कहना है कि गौ तस्करी की सूचना पर गौ सेवक तस्करों को रोकने गए थे लेकिन गौ सेवकों को ही निशाना बनाकर हत्या की गई है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

गौ सेवकों को गौ तस्करी की सूचना मिलने पर वे उक्त वाहन को रुकने गए थे। इस दौरान राजनांदगांव शहर के इंदिरा नगर निवासी संदीप साहू की मौत हो गई और सोनू मंडावी घायल हो गया। इस पूरे मामले में बसंतपुर थाने के टीआई सी.आर. चंद्रा का कहना है कि गौ सेवकों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दिए बिना गौ तस्करों को पकड़ने गए थे। तभी उन्होंने उक्त मेटाडोर को रोका और पुलिस को बुलाने की बात कही, जिस पर वाहन चला रहे नाबालिक लड़के को वाहन में बैठे सुजीत ठाकुर नामक व्यक्ति ने गाड़ी आगे बढ़ाने कहा और सोनू मंडावी एवं संदीप साहू वाहन की चपेट में आ गए, जिससे संदीप साहू की मौत हो गई। टीआई सीआर चंद्र ने कहा कि जानबूझकर वाहन आगे बढ़ाई गई है जिससे इस मामले में धारा 304 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

इस घटना के बाद मामले की जानकारी बसंतपुर पुलिस को दी गई और पुलिस ने उक्त वाहन को जप्त करते हुए चालक को अपनी अभिरक्षा में लिया है। वहीं पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। इधर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर इंदिरा नगर वार्ड के लोगों सहित बड़ी संख्या में गौ सेवकों ने थाने का घेराव करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

छत्तीसगढ़ में दो जिलों के कलेक्टर बदले:एल्मा को धमतरी से हटाकर मंडी बोर्ड भेजा,विश्नोई से पहले खनिज विभाग के संचालक रहे वसंत को नारायणपुर

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रेलवे स्टेशन रोड में चलते-फिरते गांजा बेचते 3 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर । रेलवे स्टेशन रोड में चलते-फिरते गांजा बेचते 3 तस्कर गिरफ्तार हुए है। पुलिस को मुखबिर से सूचना...

More Articles Like This

- Advertisement -