spot_img

गरियाबंद: खेत में ज़हर देकर मारा तेंदुए को, खाल बेचने की फिराक में पकडे गए तीन आरोपी

Must Read

acn18.com गरियाबंद/ बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है वीडियो में 5 बाघ रोड क्रास करते हुए नज़र आ रहे है और लोग भी इस वीडियो को अपने वाटस्प के स्टेट्स में रख कैप्शन में बारुका लिख रहे है कुछ लोग इसे बाहर का वीडियो मान रहे है तो कुछ इसे बारुका कि होने कि बात कह रहे है क्यूकी बारुका के पास गरियाबंद मार्ग पर अधिकतर रात में आने वाले मुसाफ़िरों को तेंदुए को रोड क्रास करते देखे भी गया है, हालाकि ये वीडियो कहा का है कब का है इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है !और आज गरियाबंद की विशेष पुलिस टीम की द्वारा पीपरछेडी थाना अंतरगत एक गांव में तेंदुए का खाल पकड़ा गया हैं

- Advertisement -

,घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार पिपरछेडी थाना अंर्तगत ग्राम कोपेकेशा के एक घर में तेंदुए की खाल होने की जानकारी पुलिस विभाग की विशेष टीम को मिली, ख़बर की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकारमे कांबले को दिया गया वही पुलिस अधीक्षक के मार्गदशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर- एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक के दिशा निर्देश में सिटी कोतवाली गरियाबंद एवं स्पेशल टीम के द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण दौरा मुखबीर सूचना मिला कि तीन व्यक्ति अवैध रूप से संरक्षित वन्य जीव तेन्दुआ के खाल को बिकी करने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए बारूला पैरी नदी के पार घुम रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर तीनों संदेहियों से नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम (1) महेत्तर राम ठाकुर, 02. धनसिंग नेताम, 03. लेखराम साहू बताये जिसके बाद मौके पर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताये कि महेत्तर राम ठाकुर ने तेन्दुआ को खेत में किटनाशक जहर देकर मारना तथा अन्य साथी धनसिंग नेताम व लेखराम साहू के साथ मिलकर खाल को निकालकर नमक डालकर सुखाना, दांत, नाखून, मुंछ व अस्थिपंजर को जलाकर नष्ट करने की बात बताये तथा खाल को एक सफेद बोरी में मोड़कर धनसिंग नेताम और लेखराम साहू के साथ पैरी नदी बारूला पुल नीचे छुपाकर रखने की जानकारी दिये। कार्यवाही करते हुए आरोपियों के पेश करने पर मौके पर ही एक नग तेन्दुआ का खाल, एक नग लोहे का टंगिया तथा एक नग लोहे की छुरी को जप्त किया गया। आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

शेडनेट पद्धति से साल भर की जा सकती है फूलों की खेती

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने किया राजनांदगांव युवोदय कार्यक्रम का शुभारंभ

रायपुर, 28 सितम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल आज राजनांदगांव...

More Articles Like This

- Advertisement -