acn18.com सक्ती/ शारदेय नवरात्र के दौरान पूरा देश मां आदिशक्ति की आराधना में डूबा हुआ है। चारों तक माता के जय जयकारे लग रहे है। इस दौरान गरबा रास का भी आयोजन हो रहा है। सक्ती जिले में मित्र क्लब और मारवाड़ी महिला जागृति समिती के तत्वाधान में गरबा डांडीया का आयोजन किया जा रहा है। बीती रात विधानसभा अध्यक्ष व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत इस आयोजन में शामिल हुई।
कोरोना संक्रमण की समाप्ती के बाद नवरात्र का उत्साह लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर जगह दुर्गा पूजा का उत्साह देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मां आदिशक्ति की धूमधाम से पूजा पाठ की जा रही है साथ ही गरबा रास के आयोजन से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है। सक्ती जिले में मित्र क्लब और मारवाड़ी महिला जागृति समिती के तत्वाधान में गरबा का आयोजन किया जा रहा है। बीती रात विधानसभा अध्यक्ष डाॅ.चरणदास महंत,पत्नी व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत सहित पुत्र सूरज महंत शामिल हुए। मां की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर पूजा पाठ कर उन्होंने गरबा की शुरुआत की जिसमें सभी का उत्साह देखते बन रहा था। डीजे की धुन पर हर उम्र के लोग थिरक कर मां की पूजा अर्चना कर रहे थे।
पूरे नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा ह। हर तरफ केवल नवरात्री कर धूम मची हुई है। विजयादशमी के साथ ही इस पर्व का समापन हो जाएगा। गरबा के आयोजन में शामिल होने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को नवरात्री की शुभकामनाएं भी दी।
नवरात्र पर भागवत कथा का हो रहा आयोजन ,बड़ी संख्या में जुट रही लोगों की भीड़