गणेश चतुर्थी के मौके पर जमशेदपुर में बना आधार कार्ड वाला पंडाल लोगों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस पंडाल में भगवान गणेश को उनके आधार कार्ड के साथ दिखाया गया है। इसमें भगवान गणेश का पता और उनकी जन्मतिथि भी अंकित की गई है। वहीं फोटो की जगह गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित की गई है। वहीं पता कैलाश पर्वत मानसरोवर के पास बताया गया है।
साकची मिल एरिया में भगवान गणेश के आधार कार्ड रूपी इस विशाल पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है। पूजा के दिन से ही पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पहला मौका है, जब इस तरह के कॉन्सेप्ट पर किसी पूजा पंडाल का निर्माण हुआ है।
वैसे तो शहर में इस मौके पर और भी कई आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं, लेकिन अपने आप में अनूठा आधार कार्ड वाला यह पंडाल लोगों को आकर्षित कर रहा है। खास बात यह है कि इस आधार कार्ड में एक बारकोड भी है। उस बारकोड को मोबाइल से स्कैन करने पर भगवान गणेश के अलग-अलग फोटो नजर आते हैं।
आयोजकों ने बताया कि पंडाल के बढ़ते बजट के बीच कम बजट में अच्छा पंडाल बनाना एक चुनौती लगी। उसी दौरान कोलकाता जाने का मौका मिला तो वहां फेसबुक पंडाल नजर आया, तब मन में यह ख्याल आया कि इस बार कुछ अलग किया जाए तब अचानक आधार कार्ड का ख्याल आया। जब आम आदमी का आधार कार्ड बन सकता है तो भगवान का क्यों नहीं बन सकता है, उसी के बाद यह पंडाल बनाया गया।
आयोजकों के अनुसार पूजा पंडाल के रूप में कुछ अलग निर्माण करने की सोच की वजह से वे इस तरह का पंडाल बनाने में सफल रहे हैं। साथ ही इस पंडाल के मार्फत लोगों को अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।